दिवाली के दिन अगर घर में दिख जाये छिपकली ,तो जरुर कर ले ये एक काम ,सदैव बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

आज पूरे देश भर में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और ये पर्व हिन्दू धर्म  का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है |दिवाली की तैयारी एक हफ्ते पहले  से ही शुरू हो जाती है जिसमे लोग अपने घरों की साफ सफाई करते है और घर को सजाते है |कहा जाता है माँ लक्ष्मी को स्वछता बेहद पसंद है और जिस घर में साफ सफाई रहती है उस घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है और घर में हमेशा ही सुख संपदा बनी रहती है |वही दिवाली के दिन किये गये टोन टोटके का भी बेहद महत्व है और इस दिन किये गए उपाय को आर्थिक परेशानी से मुक्ति दिलाने में काफी कारगर साबित होते है |दिवाली की रात पूरी सृष्टि में सकारात्मक उर्जा का वास होते है और वो उर्जा हर व्यक्ति के जीवन पर बेहद ही  शुभ प्रभाव डालती है |

बता दे दिवाली के दिन कुछ जीव का दिखना बेहद ही शुभ माना जाता है और उनमे से है है छिपकली |छिपकली वैसे तो अक्सर ही हमारे घरों की दीवारों पर चिपकी हुई नजर आ ही जाती है और इन छिपकलियों को शरीर पर गिरने के डर से हम भगा भी देते है |बता दे  हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छिपकली कर हमारे शरीर के किसी भी अंग पर गिरना शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत माना जाता है जो हमारे जीवन में घटने वाला होता है |

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस धरती पर कई सारे जीव रहते है जिनमे से छिपकली को एक सिद्ध जीव माना गया है  और दिवाली के दिन छिपकली का  घर में नजर आना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है और इससे आपको कभी भी धन सम्बन्धी परेशानी नहीं आती है और आपके घर में सुख संपदा बनी रहती है साथ ही माँ लक्क्ष्मी की भी असीम कृपा बनी रहती है तो आइये जानते है दिवाली के दिन घर में छिपकली दिखने पर क्या करना शुभ माना जाता है|

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दिवाली के दिन छिपकली का घर में दिखाई देना माँ लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है और दिवाली के दिन  यदि घर में छिपकली दिख जाती है तो उस घर में कभी धन संपदा की कमी नहीं होती है और माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव ही घर पर बनी रहती है |बता दे दिवाली के दिन छिपकली नजर आने से घर में सुख समृधि का स्थायी निवास होता है और लम्बे समय से चली आ रही आर्थिक दिक्कत हमेशा के लिए दूर हो जाती है |

दिवाली के दिन छिपकली नजर आये तो ज्योतिष में बताये गये इस उपाय को जरुर करें |बता दे दिवाली के दिन छिपकली घर में नजर आना माँ लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है और ऐसे में जब भी पको छिपकली नजर आये  तो घर के मन्दिर में रखे कंकू और चावल को छिपकली पर डाल दे और चावल डालते समय अपने मन ही मन में अपनी मनोकामना बोल दे और ऐसा करने से आपको मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाएगी और माँ लक्ष्मी सदैव ही अपनी दया दृष्टि आप पर बनाये रखेंगी |