दिवाली 2020 : माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लक्ष्मी पूजन के दौरान अवश्य करे ये उपाय,मिलेगा धन धान्य का आशीर्वाद

हमारे देश भारत को त्योहारों  का देश  कहा जाता है साल भर में कई सारे त्यौहार मनाये जाते है जिनमे से दिवाली का पर्व हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है |शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री राम के 14 वर्ष के वनवास  काटने के बाद वापिस अयोध्या आने पर पूरे अयोध्या वासी इस ख़ुशी में अपने अपने घर की साफ सफाई करने के बाद घर में दिया जलाकर पूरे अयोध्या को रौशनी से भर दिए और तब भगवान श्री राम का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किये थे और तब से ही लोग दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाने लगे |

वही इस वर्ष 14 नवंबर को पूरे देश भर में दिवाली का पर्व मनाया जायेगा और इस साल 12 और 13 नवंबर को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है |बता दे इस साल 14 नवंबर को कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी के साथ अमावस्या तिथि भी है और इसी दिन दीपावली  पूजन करने का भी शुभ मुहूर्त है और दीपावली के दिन अमावस्या तिथि पड़ने की वजह से इस दिन कुछ विशेष उपाय करके अपने घर में चल रही आर्थिक दिक्कतों से निजात पा सकते है और उन्ही उपायों के बारे  में हम आपको यहाँ बताने जा रहे है |

1.यदि आपके जीवन में काफी समय से पैसों की दिक्कत चल रही है और लाख कोशिशों के  बाद  भी धन सम्बन्धी परेशानी बनी हुई ही तो इस परेशानी से निजात पाने के लिए दिवाली के दिन सुबह  स्नान करने के उपरांत साबुत उड़द दाल दही और सिन्दूर ये तीनो सामान लेकर जाये और घर के आसपास लगे किसी भी पीपल के वृक्ष की जड़ के निकट ही रख दे |बता दे इस उपाय से माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहेगी और आपकी धन संबंधी सारी परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी |

2.दिवाली  की रात को उल्लू की एक तस्वीर अपने घर में रखी तिजोरी पर लगाये  और ऐसा  करने से माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव ही  बनी रहती है |बता दे उल्लू को माँ लक्ष्मी  का वाहन माना जाता है और जिस घर में उल्लू की तस्वीर होती है उसपर माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है |

3.बता दे दिवाली के दिन पीपल का पत्ते का उपाय करने से आपके घर में सदैव ही  समृद्धि सदैव बनी रहती है | दिवाली के दिन एक पीपल का पत्ता ले ले और उस पत्ते पर दिया रखकर किसी भी नदी  या तालाब में ले जाकर प्रवाहित कर दे और ये उपाय आपके जीवन से आर्थिक परेशानी को दूर कर देता है |

4.दिवाली की पूजा में पिली कौड़ी का बेहद ही महत्व है और दिवाली पूजन के दौरान यदि आप पूजा में पिली कौड़ी का इस्तेमाल करते है तो इससे माँ लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बनी रहती है  और माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है |

5.दिवाली  के दिन पूजा करने के बाद आधी रात को अपने घर के हर कमरे में घंटी बजाने से घर में माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है  और आर्थिक तंगी  दूर होती है |

6.दिवाली की  रात लक्ष्मी गणेश  की पूजा में काली  हल्दी चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है बता दे जिस काली हल्दी का प्रयोग आप पूजा के दौरान करें उस हल्दी को बाद में एक लाल रंग के नए कपड़े में बांधकर अपने तिजोरी में रख दे और ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी दूर होती है

7.दिवाली के दिन तुलसी पूजन का भी  अत्यधिक महत्व है और दिवाली के दिन तुलसी जी को घी का दीप जलाना चाहिए साथ ही तुलसी माँ को पीले अथवा लाल वस्त्र अर्पण करके पूजा करने से सारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है |