मंगलवार को न खरीदें ये चीजें अन्यथा होने लगेगी धन हानि, बढ़ सकती हैं कई मुसीबतें

मंगलवार का दिन संकट मोचन महाबली हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाए, तो इससे वह बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के जीवन के सारे संकट दूर करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो मंगलवार के दिन का व्रत रखते हैं। इसके साथ कई उपाय भी अपनाते हैं जिससे बजरंगबली का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने से वह प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। संकट मोचन हनुमान सारे दुख दूर करने वाले माने गए हैं। मौजूदा समय में भी हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों की सच्ची भक्ति देखते हैं। जो भक्त सच्चे मन से इन्हें याद करता है उसकी सहायता के लिए यह जरूर आते हैं।

धर्म शास्त्रों में मंगलवार के दिन को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। इसके तहत मंगलवार को कुछ चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति यह चीजें मंगलवार को खरीदता है, तो इसके कारण जीवन में बहुत सी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।

मंगलवार को यह चीजें ना खरीदें

काले कपड़े

मंगलवार के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं खरीदने चाहिए। ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन काले कपड़ों का धारण भी नहीं करना चाहिए। आप मंगलवार को नारंगी कपड़े खरीद सकते हैं और इसे पहनना भी बहुत अच्छा माना जाता है।

जमीन नहीं खरीदनी चाहिए

मंगलवार को आप भूलकर भी जमीन ना खरीदें और ना ही इस दिन भूमि पूजन करें, क्योंकि ऐसा करना ना सिर्फ अशुभ फल देता है बल्कि व्यक्ति को गरीबी की तरफ धकेलता है। अगर कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन जमीन खरीदता है, तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी भी उससे नाराज हो जाती हैं जिसके कारण धन से जुड़ी हुई परेशानियां जीवन में उत्पन्न होने लगती हैं।

कांच की चीजें न खरीदें

मंगलवार के दिन कांच की चीजें खरीदना भी ठीक नहीं माना जाता है, क्योंकि इस दिन कांच की चीजें खरीदने से फिजूलखर्ची में वृद्धि होती है। इतना ही नहीं बल्कि धन हानि का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन आप किसी को भी कांच की चीजें उपहार के रूप में मत दीजिए।

मंगलवार को श्रृंगार का सामान खरीदना होता है अशुभ

आजकल के समय में ज्यादातर सभी लोग फिजूलखर्ची को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको धन हानि का सामना ना करना पड़े और फिजूलखर्ची भी ना हो, तो इसके लिए मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान ना खरीदें, क्योंकि यह सामान खरीदना अशुभ होता है। जो व्यक्ति मंगलवार को श्रृंगार का सामान खरीदता है, तो धन हानि और बेवजह के खर्चे बढ़ने लगते हैं।

नॉनवेज-शराब न खरीदें

मंगलवार के दिन नॉनवेज या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही इस दिन आप इन चीजों को खरीदें, क्योंकि ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन लहसुन, प्याज का भी सेवन नहीं करना चाहिए।