मंगलवार का दिन हनुमान जी को है समर्पित, भूलकर भी ना करें ये काम अन्यथा हो सकता है भारी नुकसान

मंगल का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भक्त इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की आराधना करता है तो उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कलयुग में महाबली हनुमान जी अजर-अमर देवता माने गए हैं। यह अपने भक्तों की पुकार सबसे शीघ्र सुनते हैं। जो भक्त अपने सच्चे मन से इनको याद करता है उसकी मदद के लिए यह जरूर आते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो मंगलवार का दिन हनुमान जी के साथ-साथ मंगल ग्रह का दिन भी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन कुछ कार्य करना वर्जित माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर मंगलवार को यह कार्य किए जाएं तो इससे हनुमान जी नाराज हो सकते हैं, जिसके कारण जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगेंगी। आखिर मंगलवार को कौन से कार्य नहीं करने चाहिए? चलिए जानते हैं इसके बारे में…

मंगलवार को दूध से बनी चीजें ना खरीदें

मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन आपको कई बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि मंगलवार के दिन दूध से बनी हुई कोई भी मिठाई जैसे रबड़ी, बर्फी, कलाकंद इत्यादि ना खरीदें क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। इसके अलावा मंगलवार के दिन दूध से बनी हुई चीजों का दान भी मत कीजिए।

मंगलवार के दिन लोहे का सामान ना खरीदें

धार्मिक मान्यताओं अनुसार, मंगलवार और शनिवार के दिन लोहे से बने हुए सामान नहीं खरीदने चाहिए अन्यथा इसकी वजह से जीवन में अशुभ फल की प्राप्ति होती है। अगर आप लोहे से बनी हुई चीजें जैसे चाकू, कैंची या फिर नेलकटर आदि खरीदते हैं तो इसकी वजह से घर में किसी ना किसी बात को लेकर कलह बना रहता है।

मंगलवार को मांस-मदिरा का सेवन ना करें

मंगलवार का दिन बहुत ही पवित्र दिन होता है। इस दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि मंगलवार के दिन मांस-मदिरा या फिर अन्य किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का इस्तेमाल ना करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

मंगलवार को बाल-दाढ़ी या नाखून नहीं काटना चाहिए

मंगलवार के दिन आप भूलकर भी बाल या दाढ़ी ना कटवाएं और ना ही इस दिन नाखून काटना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो इसकी वजह से राम भक्त हनुमान जी नाराज हो सकते हैं।

मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान ना खरीदें

ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन श्रृंगार की चीजें खरीदी जाएं तो इससे शादीशुदा जिंदगी में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। अगर आप श्रृंगार से संबंधित कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार या फिर शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ माना गया है परंतु मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान खरीदना शुभ नहीं माना जाता है।

उपरोक्त आपको मंगलवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए? इसकी जानकारी दी गई है। मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। इस पवित्र दिन अगर आप उपरोक्त बातों का ध्यान रखते हुए हनुमान जी की पूजा-आराधना करते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी और हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाएंगे।