दीपावली पर भूलकर भी उपहार में न दें ये चीजें अन्यथा रूठ जायेंगीं देवी लक्ष्मी

14 नवंबर 2020 को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। दीपावली का त्यौहार रोशनी का पर्व माना गया है। इस दिन की तैयारी लोग काफी पहले से ही करने लगते हैं। घर की साफ-सफाई करते हैं और घर को सजाने की चीजें खरीद कर लाते हैं। हर वर्ष दीपावली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। दीपावली का त्यौहार खुशियों और सुख समृद्धि का त्यौहार माना गया है। दीपावली पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं के साथ साथ मिठाई और उपहार भी देते हैं। दीपावली के दिन विशेष रूप से धन की देवी माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते और गिफ्ट भी देते हैं परंतु कई लोग गलती से एक दूसरे को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं जिसकी वजह से जीवन पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है।

आज हम आपको शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे उपहार के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको वर्जित और अशुभ माना जाता है। दीपावली के मौके पर आप इन चीजों को उपहार के रूप में देने से बचें।

दीपावली पर उपहार में न दें ये चीजें

  • सभी लोगों को दीपावली का बेसब्री से इंतजार रहता है। दीपावली पर मां लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। अगर आप दीपावली पर किसी को उपहार के रूप में माता लक्ष्मी जी की तस्वीर देना चाहते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसी तस्वीर दीजिए जिसमें माता लक्ष्मी जी बैठी अवस्था में नजर आ रही हों। शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी जी का घर में बैठना अथवा स्थिर अवस्था में ही शुभ माना जाता है।

  • दीपावली के अवसर पर आप भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी जी की मूर्ति जरूर लेकर आएं परंतु आप इस बात का ध्यान रखें कि यह मूर्तियां किसी को उपहार के रूप में मत दीजिए क्योंकि इसकी वजह से माता लक्ष्मी जी आपसे नाराज हो जायेंगीं।
  • दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को कई बार देवी-देवताओं की तस्वीरें उपहार के रूप में देते हैं परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप देवी देवताओं की ऐसी तस्वीर जिसमें वह उग्र अवस्था में या फिर युद्ध करते हुए नजर आ रहे हैं, वह आप उपहार में भूल कर भी मत दीजिए क्योंकि इसकी वजह से जीवन पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि उपहार के रूप में रामायण, महाभारत ग्रंथ, जंगली जानवर, अकाल और सूर्यास्त की तस्वीरों को उपहार में किसी को भी नहीं देना चाहिए और ना ही इस तरह के उपहार लेना चाहिए।
  • दीपावली पर आप स्टील या लोहे से बनी हुई कोई भी चीज किसी को उपहार के रूप में मत दीजिए।
  • आप उपहार के रूप में कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस या बोनसाई के पौधे भूल कर भी मत दीजिए क्योंकि इस तरह के पौधे लेना और देना दोनों ही तरीके से अशुभ माना गया है।
  • आप नीचे गिरते हुए झरने के पानी की तस्वीर उपहार के रूप में किसी को भी ना दें और ना ही इस तरह का उपहार लीजिये क्योंकि यह जीवन पर अशुभ असर डालता है।