Site icon NamanBharat

बिना पैसे दिए भूलकर भी ना लें ये 5 चीजें, अन्यथा होगा धन का नुकसान, बढ़ने लगेगा कर्ज

ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर सकता है। अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी वजह से परेशानी लगी रहती है। मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्या पैसा है। लोग दिन-रात पैसा कमाने के पीछे भागते हैं परंतु उनको कामयाबी नहीं मिल पाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि ना चाहते हुए भी लोगों को पैसा उधार लेना पड़ जाता है परंतु उधार लिया गया पैसा चुकाने में बड़ी कठिनाई हो जाती है। इसी प्रकार की बहुत सी परेशानियां होती हैं जो जीवन में लगी रहती हैं। आप इन सब समस्याओं से ज्योतिष शास्त्र की मदद से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिक्र किया गया है जो किसी से भी बिना पैसे के नहीं लेनी चाहिए। अगर आप किसी परिस्थिति में यह चीजें ले भी लेते हैं तो समय रहते उसे वापस कर दीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इसके कारण धन हानि का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं बल्कि आपके ऊपर कर्ज भी बढ़ सकता है। व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की तनाव भरी परिस्थितियां उत्पन्न होने लगती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर यह चीजें कौन सी है, जिनको कभी भी बिना पैसे दिए नहीं लेना चाहिए।

नमक

सभी घरों में नमक का प्रयोग किया जाता है। नमक का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए होता है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि अचानक से ही घर के अंदर नमक खत्म हो जाता है ऐसी स्थिति में लोग अपने पड़ोसियों से थोड़ा सा नमक उधार ले लेते हैं। यह बात ज्यादातर लोग सामान्य समझते हैं। नमक लेने के बाद वह पैसे भी नहीं देते हैं परंतु शायद ही आपको इस बात का पता नहीं होगा कि इसके कारण कर्ज की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जी हां, नमक का संबंध शनि से माना जाता है। अगर आप किसी से भी नमक बिना पैसे दिए लेते हैं तो इसकी वजह से कर्ज का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि रोग दोष भी उत्पन्न होने लगते हैं।

काला तिल

ज्योतिष शास्त्र में काले तिल का संबंध राहु-केतु और शनि से बताया गया है। अगर किसी व्यक्ति के ऊपर राहु-केतु और शनि का बुरा प्रभाव है तो इससे बचने के लिए काले तिल का दान किया जाता है। इसलिए काला तिल बिना पैसे चुकाए या फिर दान में ना लें। इसकी वजह से जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती है।

लोहा

ज्योतिष शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि व्यक्ति को कभी भी दान में या फिर बिना पैसे दिए लोहा नहीं लेना चाहिए क्योंकि लोहा शनि की धातु होती है। अगर आप किसी को बिना पैसे दिए लोहे से बनी हुई चीज लेते हैं तो इसके कारण शनि का अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है, जिसके कारण जीवन में अशांति और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।

तेल

ज्योतिष के अनुसार कभी भी कीमत चुकाए बिना तेल ना लें अन्यथा इसकी वजह से आपको अशांति और धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। सरसों का तेल शनि देव पर चढ़ाया जाता है। इसलिए आप बिना पैसे दिए तेल मत लीजिए अन्यथा इसके कारण शनिदेव नाराज हो सकते हैं और जीवन में कई परेशानियां बढ़ सकती हैं।

माचिस

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं माचिस का इस्तेमाल अग्नि प्रज्वलित करने में किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर व्यक्ति किसी से भी माचिस उधार लेता है तो इसके कारण परिवार के सदस्यों में क्रोध की अधिकता बढ़ने लगती है। पारिवारिक माहौल अशांत हो जाता है। इसी वजह से आप बिना पैसे दिए माचिस मत लीजिए।

Exit mobile version