आज बगलामुखी जयंती पर करें ये उपाय, मां की मिलेगी कृपा, शुभ फल की होगी प्राप्ति

हिंदू पंचांग के अनुसार देखा जाए तो हर वर्ष वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। इस बार 20 मई 2021 को बगलामुखी जयंती है। इस दिन मां बगलामुखी की विधि विधान पूर्वक पूजा की जाती है। आपको बता दें कि मां बगलामुखी देवी दुर्गा का अवतार हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देखा जाए तो यह दिन बहुत ही विशेष माना जाता है।

इस दिन अगर मां की आराधना से जुड़े हुए कुछ विशेष उपाय किए जाए तो इससे मनुष्य को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इन उपायों को करने से मां की कृपा दृष्टि व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। तो चलिए जानते हैं बगलामुखी जयंती पर मां की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय करें।

बगलामुखी जयंती पर करें ये उपाय

पीले वस्त्र धारण करें

आप बगलामुखी जयंती के दिन पीले वस्त्रों का धारण कीजिए। ऐसा माना जाता है कि अगर बगलामुखी जयंती के दिन व्यक्ति पीले वस्त्र धारण करता है और पीले कपड़े पहन कर पूजा-अर्चना करता है तो इससे माता रानी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के ऊपर मां की कृपा बनी रहती है।

मां के विग्रह या यंत्र की स्थापना करें

बगलामुखी जयंती के दिन व्यक्ति को देवी के विग्रह या यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। अगर ऐसा किया जाए तो इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है, जिसकी वजह से घर परिवार के लोगों की बहुत सी परेशानियां दूर हो जाती हैं। परिवार के लोगों को हर क्षेत्र में शुभ फल की प्राप्ति होती है।

मां को लगाएं भोग

आप बगलामुखी जयंती के दिन मां को अपनी इच्छा अनुसार भोग लगाना ना भूलें। अगर संभव हो सके तो आप मां बगलामुखी को भोग में पान, मिठाई, फल और पंचमेवा भी रख सकते हैं।

इस मंत्र का जाप करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर बगलामुखी जयंती के दिन मां के मंत्रों का जाप किया जाए तो इससे मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां बगलामुखी की कृपा से सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं। आप इस दिन मां के मंत्र “ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम:।” का जाप कीजिए। इससे आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा।

चने की दाल अर्पित करें

आप बगलामुखी जयंती के दिन मां को चने की दाल अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से नजर दोष से छुटकारा मिलता है। इसके बाद अगर आप बगलामुखी जयंती के दिन किसी गरीब को दाल दान करते हैं तो ऐसे आपको शुभ फल मिलेगा।

मां को फूल करें अर्पित

बगलामुखी जयंती के दिन आप माँ को फूल जरुर चढ़ाएं। अगर आप इस दिन पीले कनेर का फूल मां बगलामुखी को अर्पित करते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।

विष्णु जी की करें पूजा

अगर आप बगलामुखी जयंती के दिन पूजा करते समय जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की पूजा करते हैं तो ऐसे मां का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहता है। ऐसा करने से भगवान विष्णु जी की भी कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।