चैत्र नवरात्र में करें ये साधारण उपाय, माता रानी की कृपा से आपका होगा बेड़ा पार

इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। भक्त नवरात्रि के 9 दिनों में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नवरात्रि का त्योहार भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है। नवरात्रि के अवसर पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो पूरे 9 दिनों का उपवास रखकर माता रानी की आराधना करते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दिनों में अगर भक्त सच्चे मन से माता रानी की विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं तो उनके सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि व्रत का पारण कन्याओं को भोजन करा कर किया जाता है। बहुत से लोग नवरात्रि के आठवें दिन कन्याओं की पूजा करके अपना व्रत खोलते हैं, जिसको अष्टमी के नाम से जाना जाता है और कई लोग 8 दिन का व्रत रखकर नौवें दिन कन्या पूजन कर अपना व्रत खोलते हैं, जिसे नवमी कहा जाता है।

मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि के दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। मां दुर्गा अपने भक्तों का बेड़ा पार लगाती हैं। जो भक्त सच्चे मन से माता रानी की आराधना करता है, उसका जीवन सफल हो जाता है। इसके अलावा अगर नवरात्रि में कुछ साधारण से उपाय किए जाए तो, ऐसी मान्यता है कि इससे जीवन की सारी परेशानियों से माता रानी मुक्ति दिलाती हैं।

आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ अचूक उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

गुलाब के फूलों से करें ये उपाय

अगर आपके ऊपर कर्ज का बोझ अधिक हो गया है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए गुलाब के फूलों से यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप एक सफेद कपड़ा लीजिए और इसमें पांच फूल गुलाब के, एक चांदी का टुकड़ा, कुछ चावल और थोड़ा गुड़ रखकर इसे बांध लीजिए। अब आप 21 बार गायत्री मंत्र के पाठ का सही उच्चारण करें और आप कर्ज मुक्ति की कामना करते हुए इसको पानी में प्रवाहित कर दीजिए।

लौंग और कपूर से करें ये उपाय

नवरात्रि के दिनों में आप कमल के फूल की पत्तियां लीजिए और इस पर मक्खन और मिश्री लगा दें। अब आप 48 लौंग और 6 कपूर से माता को आहुति दीजिए। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से कर्ज का बोझ बहुत ही जल्द उतर जाता है।

कमलगट्टे का करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कमलगट्टे से किया गया यह उपाय बहुत ही सिद्ध माना गया है। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो इससे आपके जीवन की कई परेशानियां दूर होंगी। इसके लिए आप कमलगट्टे को पीसकर उसमें देसी घी से बनी सफेद बर्फियाँ मिला दें और इसकी 11 आहुतियां दीजिए।

नवरात्रि में करें आटे का उपाय

अगर आप अपने जीवन में अच्छे परिणाम हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नवरात्रि के दिनों में आटे का यह उपाय कर सकते हैं। आप आटे को साफ जल में गूंथकर उसकी एक लोई बना लीजिए और उसे बहते जल में प्रवाहित कर दीजिए। ऐसी मान्यता है कि इस सरल से उपाय को करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और बहुत जल्द जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होने लगते हैं।