महाशिवरात्रि पर इन आसान तरीकों से भगवान शिव को करें प्रसन्न, जीवन की हर परेशानी हो जाएगी दूर

भगवान शिव जी देवों के देव महादेव कहे जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो मनुष्य अपने सच्चे मन से इनकी पूजा आराधना करता है, उसके सारे दु:ख भोले भंडारी दूर करते हैं। शिव जी को सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है। इनकी पूजा बेहद सरल है। अगर कोई भक्त इनको एक लोटा जल भी अर्पित कर देता है तो यह उतने में ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिव पुराण में भगवान शिव जी को एक ऐसा भगवान बताया गया है जो सिर्फ अपने भक्तों की भक्ति देखते हैं, जो अपने सच्चे मन से इनकी आराधना करता है, उन भक्तों को भगवान शिव जी मनचाहा वरदान देते हैं।

आपको बता दें कि 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि का पर्व है। अगर आप इस दिन कुछ आसान से उपाय करते हैं तो इससे आप भगवान शिव जी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर महाशिवरात्रि के पर्व पर किन आसान तरीकों से भगवान शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है।

शिवलिंग पर अर्पित करें बेलपत्र

देवों के देव महादेव को बेलपत्र अत्यधिक प्रिय है। अगर आप महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करते हैं तो इससे आपके जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होंगी। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वैवाहिक जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत होता है। शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से बड़े से बड़े रोग दूर हो जाते हैं, संतान सुख की प्राप्ति होती है और जीवन की सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आपको बता दें कि बेलपत्र 3 से लेकर 11 दलों तक के होते हैं। यह जितने अधिक पत्र के हों, उतना ही उत्तम माना जाता है। अगर आप शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं तो उस दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा की पत्तियां कटी-फटी नहीं होनी चाहिए।

जल और दूध से करें शिवलिंग का अभिषेक

महाशिवरात्रि के पर्व पर आप शिवलिंग का जल से अभिषेक करें। इससे दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाए तो इससे शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं। इसके अलावा अगर आप दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो इससे सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अगर आपके पास दूध कम है तो आप उसमें पानी मिला सकते हैं और इसे शिवलिंग पर अर्पित कीजिए।

शिवलिंग पर चढ़ाएं चावल

अगर आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिवजी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो चावल जरुर चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि मात्र 4 दाना चावल चढ़ाने भर से ही भगवान शिव जी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त जन को अपार ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि चावल साफ-सुथरे होने चाहिए और खंडित चावल कभी भी शिवजी को अर्पित ना करें।

शिवलिंग पर चढ़ाएं धतूरा

भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर धतूरा जरूर अर्पित करें। भगवान शिव को धतूरा बेहद प्रिय है। अगर आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करते हैं तो मन और विकारों की कड़वाहट निकालने और मिठास को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। ऐसा करके आप भगवान शिव जी को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं। इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग पर भांग, आंक का फूल और बेरी भी अर्पित करें।