करवाचौथ पर पति के साथ करें इन 7 में से कोई 1 काम, कभी नहीं आएगी रिश्ते में करवाहट

करवा चौथ का त्यौहार पूरे भारत वासियों के द्वारा कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. सुहागन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी लड़कियां अपना मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. हिंदू धर्म में इस व्रत का काफी ज्यादा महत्व है क्योंकि इस औरत को गणेश जी और माता पार्वती से जोड़ा गया है. ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिन वक्त को पूरी श्रद्धा से किया जाए तो यह व्रत पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बना देता है. इस व्रत के दिन अगर पति पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें तो उनका प्यार और भी गहरा हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं इस व्रत से जुड़ी कई बातें जो आपके रिश्ते को और भी गहरा कर सकती है.

– जानकारी के लिए बता दें करवा चौथ के दिन पति पत्नी को भगवान शिव तथा उनकी पत्नी देवी पार्वती की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा बेलपत्र की पत्तियां से करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके वैवाहिक के जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों दूर होंगी और पति पत्नी के बीच अनबन खत्म होकर उनका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जाएगा. दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा.

– ऐसा भी कहा जाता है कि करवा चौथ के दिन सुबह 4:00 बजे जो सरगी खाई जाती है. वह सरगी आपको दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाने चाहिए क्योंकि ऐसा बताया जाता है कि दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज है और पूरब दिशा में सूर्य ग्रहण लगता है. ऐसे में दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके सरगी खाने से घर में सुख समृद्धि आती है और पति पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है.

– बता दे करवा चौथ के दिन जो कवर की कहानी सुनाई जाती है उस कहानी को भी पति पत्नी को एक साथ बैठकर सुनना चाहिए चाहे पति ने व्रत रखा हो चाहे नहीं लेकिन कहानी को एक साथ सुनना चाहिए. और करवा चौथ की कहानी सुनने के बाद पति पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ खुशहाल समय व्यतीत करें. जिससे उन दोनों का प्रेम गहरा हो जाएगा और घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आएगी.

– करवा चौथ के व्रत को खोलने के लिए महिलाएं रात को चांद निकलने के बाद चांद को अर्घ्य देती है. मान्यता यह है कि चांद को अर्घ्य देते समय महिला का मुंह पश्चिम या उत्तर की तरफ होना चाहिए सुखी ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने पर घर के आसपास मंडरा रहे सभी संकट दूर हो जाते हैं. और पति पत्नी साथ में एक खुशहाल जीवन व्यतीत करते है.

– बेडरूम में बेड पर दो अलग अलग गद्दा होने की बजाय एक ही बड़ा गद्दा रख दे और करवा चौथ के दिन बेडरूम में साफ-सुथरी चादर बिछाई. इससे भी घर के इष्ट देव खुश होते हैं. और पति पत्नी के जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करते हैं.

– करवा चौथ के दिन पति पत्नी को अपना कमरा सुगंधित फूलों से सजाना चाहिए. साथ ही पत्नी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कमरा साफ सुथरा हो कमरे में कोई भी गंदगी ना हो.

– पति को भी अपनी पत्नी को गिफ्ट में परफ्यूम या उत्तर देना चाहिए. क्योंकि सुगंधित चीजों का संबंध शुक्र से होता है और इससे पति-पत्नी लंबे समय तक एक खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं. उनका प्रेम विश्वास और भी गहरा हो जाता है.