Site icon NamanBharat

छोटी दिवाली तक जरूर कर लीजिए ये खास काम, मां लक्ष्मी की कृपा से पूरे साल होगी पैसों की बारिश

देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली का त्यौहार है। यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से भारत में मनाया जाता है। दिवाली भारत देश के सभी नागरिकों का खुशियों का त्यौहार है। दिवाली के शुभ अवसर पर प्रत्येक घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। इस साल 5 दिन के दीपोत्सव पर्व को लेकर अजीब स्थिति बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि 23 अक्टूबर 2022 को धनतेरस मनाने के बाद अगले दिन 24 अक्टूबर को छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी।

वही दिवाली के त्यौहार के अगले दिन ही सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है जिसकी वजह से गोवर्धन पूजा को लेकर भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। आपको बता दें कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर की शाम 6:04 बजे से शुरू होगी। वहीं 24 अक्टूबर की शाम 5:28 बजे तक रहेगी। इसी वजह से उदयातिथि के मुताबिक छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

वहीं 24 अक्टूबर को ही शाम 5:28 बजे से अमावस्या तिथि लग जाएगी, जो 25 अक्टूबर की शाम 4:19 बजे तक रहने वाली है। लेकिन 25 अक्टूबर की शाम में प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जाएगी। इसी वजह से बड़ी दिवाली भी 24 अक्टूबर को ही मनानी पड़ेगी। आपको बता दें कि धनतेरस से लेकर बड़ी दिवाली की लक्ष्मी पूजा तक का समय मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम समय रहता है।

अगर छोटी दिवाली तक कुछ खास उपाय व्यक्ति करता है, तो इससे पूरे वर्ष माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। आज हम आपको मां लक्ष्मी जी को खुश करने के उपाय बताने जा रहे हैं।

छोटी दिवाली पर करें यह उपाय

1. ऐसा माना जाता है कि अगर छोटी दिवाली पर कुछ साधारण से कार्य किए जाएं, तो इससे साल भर मां लक्ष्मी जी मेहरबान रहती हैं। आप छोटी दिवाली तक घर के टूटे-फूटे बर्तन, जंग लगी चीजें और कचरा बाहर निकाल दीजिए। घर की अच्छी तरह से साफ सफाई जरूर करें। ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी हमेशा आपके घर में वास करती हैं, जिससे जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

2. जब आप अपने घर की अच्छी तरह से साफ सफाई कर लें, तो उसके बाद घर के सभी कोनों में गंगाजल छिड़क दें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर सकारात्मकता, खुशियों और समृद्धि से भर जाता है।

3. जब आप दिवाली की पूजा कर रहे हैं, तो उससे पहले आप अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक जरूर बना लीजिए। ऐसा माना जाता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बना होता है, वहां मां लक्ष्मी जी खूब बरकत देती हैं। उस घर के लोगों पर मां लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

4. आप दिवाली की पूजा से पहले घर के हर हिस्से में रंग बिरंगी लाइटों, असली फूलों से सजावट जरूर कीजिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी का आपके घर में प्रवेश होता है।

5. धन की देवी मां लक्ष्मी जी का स्वागत करने के लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली और दीपक सजाना ना भूलें।

 

 

 

Exit mobile version