चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना से पहले जरूर कर लें ये काम, मिलेगा फायदा, माता रानी होंगी प्रसन्न

हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत महत्व माना गया है। इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार से शुरू होगी। नवरात्रि के दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूप की अलग-अलग नौ दिनों तक पूजा करते हैं। नवरात्रि का समय मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने का सर्वश्रेष्ठ माना गया है। नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त माता की पूजा-अर्चना और उपासना करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना किया जाता है और मां दुर्गा के भक्त इस दिन पूरी आस्था के साथ घटस्थापना करने के पश्चात नौ दिनों तक श्रद्धा पूर्वक माता रानी की पूजा करते हैं।

आपको बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के पश्चात नौ दिनों तक चलने वाले व्रत के दौरान बहुत सी सावधानियां बरतनी जरूरी है। तभी भक्तों को माता का आशीर्वाद मिल पाएगा। घटस्थापना करने से पूर्व कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो अगर भक्त करते हैं तो इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और माता के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर यह जरूरी काम कौन से हैं।

बनाए रखें घर और मन को स्वच्छ

अगर आप नवरात्रि के व्रत से पहले स्वच्छता बनाए रखते हैं तो आपको माता रानी की कृपा अवश्य प्राप्त होगी। आप नवरात्रि के कुछ दिन पहले ही घर की साफ-सफाई ठीक प्रकार से कर लीजिए। भक्तों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि घर को साफ सुथरा करने के साथ ही मानसिक और शारीरिक स्वच्छता के लिए एक-दो दिन पहले ही तामसीन प्रकृति के भोजन को त्याग देना ही सही रहेगा। ऐसी मान्यता है कि अंदरूनी और बाहरी स्वच्छता ही भगवान को भक्तों की तरफ आकर्षित करती है।

चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना से पहले यह चिन्ह मुख्य द्वार पर अंकित कीजिए

नवरात्रि की पूजा और घटस्थापना से पूर्व आप अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह अंकित करें। हिंदू धर्म में स्वास्तिक का चिन्ह शुभ और मंगलकारी माना गया है। अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर इस चिन्ह को अंकित करके पूजा करते हैं तो इससे आपको फायदा मिलता है। ऐसी मान्यता है कि अगर कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाए तो इससे कार्यों में सफलता मिलती है।

मन को शांत करने के लिए मौन धारण कीजिए

अगर आप अपने मन को शांत करना चाहते हैं तो इसके लिए मौन धारण करना बहुत ही उपयोगी अस्त्र माना गया है। इसलिए आप चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना करने से कुछ घंटे पहले ही मौन रहें। यह बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आप मौन धारण करते हैं तो मन में आने वाले विचारों पर विराम लग जाता है और घटस्थापना के पश्चात पूजा-पाठ में भी आपका मन लगेगा।

नवरात्रि से पूर्व गंगाजल से पूजा स्थल को करें शुद्ध

अगर आप चाहते हैं कि मां दुर्गा आपसे प्रसन्न हों तो इसके लिए आप नवरात्रि से पहले ही अपने घर के पूजा स्थल या फिर मंदिर को गंगाजल से शुद्ध जरूर करें। नवरात्रि के दिनों में पहले दिन घटस्थापना के लिए आप ईशान कोण का चुनाव कीजिए क्योंकि यह दिशा बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस दिशा को आप पूरी तरह से साफ करने के पश्चात गंगाजल से इसे शुद्ध करने के बाद आप घटस्थापना करें।