फनी जोक्स : एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला… डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं..

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
पति – जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?

लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति – समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी…

बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा-हेलो, कौन?
लड़की-भरो, मांग मेरी भरो…

 

बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की-इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं।
बंगाली बाबा-गुस्से में भाग…

 

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा।
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।
लड़की वालों ने कहा, ‘सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
हरीश ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

 

चिंटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत
पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।
मिंटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए
जो पहले कभी यूज न हुआ हो।

 

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है।
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है।
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है।

 

पप्पू केले खरीदने गया
पप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रूपये का है
पप्पू-चार रूपये में दे दो
दुकानवाला-चार रूपये में छिलका दूंगा
पप्पू-ये ले छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तूम रख ले।

 

कंजूस बाप ने बेटे को एक नया चश्मा दिया,
बेटा कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था…
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- कुछ नहीं पिता जी
बाप- तो कुछ लिख रहे?बेटा- जी नहीं पिताजी
बाप- (गुस्से से) तो फिर अपना चश्मा उतार क्यों नहीं देते? फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है….

 

संता- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!
बंता- फिर क्या हुआ, बन गए?
संता- अरे कहां, बचपन खत्म।
शौक खत्म।

अम्मा बोली आजकल की बेटियां भी बेटों के बराबर हो गई हैं,
सुनते ही मोनी, सोनी सब खुश हो गईं
फिर अम्मा ने जो कहा उसे सुन कर सबकी बोली बंद
अम्मा गुस्से में बोलीं- मजाल है घर का कोई काम कर लें…

 

एक रशियन भारत आया
आंखों के चेकअप के लिए गयाडॉक्टर ने बोर्ड के
अक्षर दिखाकर पूछा क्या तुम ये पढ़ सकते हो
*CZWEXNOQSTAZKY*
रशियन बोला- पढ़ सकता हूं, इसे तो मैं जानता भी हूं,
मेरी बुआ का बेटा है…

मास्टर जी – तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया…?
पप्पू – मैं हॉस्टल में रहता हूं ना…!
मास्टर जी – तो…?
पप्पू – हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…!
फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई…!