DIG पिता के लिए आया गर्व का पल, DSP बनी बेटी को सबके सामने कर दिया सैल्यूट

समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए आपको ऐसे किस्से और कहानियां सुनने को मिलती है जो आपकी जिंदगी को जीने के लिए प्रेरणादायक होती है. यह कहानियां आपको आपके जीवन में सफलता हासिल करने की प्रेरणा देती है. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए भी आपके लिए कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आए है. जो आपको अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी तो चलिए जानते हैं.

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर हर रोज किसी न किसी की फोटो या वीडियो वायरल होती रहती है जो कि आप सभी लोगों के दिल और दिमाग पर भी छा जाती है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई थी जिसको देखने के बाद सभी लोगों ने उसको काफी पसंद किया था खासकर की इस फोटो को हर पिता और बेटी ने साझा किया था. क्योंकि यह तस्वीर पिता और पुत्री के प्यार को दर्शाने वाली एक काफी मनमोहक तस्वीर थी.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले आपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में एक पिता और बेटी को एक स्टेडियम में एक दूसरे को सैल्यूट करते हुए. उन दिनों यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और इस तस्वीर में इस पिता और बेटी ने खाकी वर्दी पहन रखी थी. इतना ही नहीं उस समय यह तस्वीर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी और लोगों का यह कहना था कि कैसे एक पिता और बेटी एक साथ मिलकर सफलता की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें इस तस्वीर को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसमें महिला पुलिस अधिकारी बेटी अपने डीआईजी पिता को सैल्यूट करती दिखाई दे रही थी. वही पिता ने भी अपनी अधिकारी बनी बेटी का सैल्यूट स्वीकार करते हुए बदले में सेल्यूट दिया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था कि, ‘यह पल एक पिता और पुत्री के लिए काफी ज्यादा गर्व करने वाला और भावनात्मक पल है.’

आपको बताते चलें कि तस्वीर में दिखाई दे रही इस महिला अधिकारी का नाम अपेक्षा निम्बाडिया है. वह उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर कार्यकर्ता है. उनकी ट्रेनिंग हाल ही में मुरादाबाद के बीआर अंबेडकर एकेडमी में पूरी हुई है. उसकी पासिंग आउट परेड में उनके पिता एपीएस निम्बाड़िया के साथ उनकी मां विमलेश भी उपस्थित थे. इसी दौरान महिला पुलिस अधिकारी बनी बेटी ने अपने डीएसपी पिता को सलाम किया.

बताते चलें कि उपेक्षा के पिता आइटीबीपी डीआईजी के पद पर कार्यकर्ता है और बेटी और पिता के इस भावनात्मक पल की तस्वीरें भी आईटीबीपी द्वारा ही तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. जिसमें एक तस्वीर में बेटी पिता को सैल्यूट कर रही है तो दूसरी तस्वीर में पिता और बेटी साथ खड़े दिखाई दे रही है वहीं तीसरी तस्वीर में पिता बेटी और मां तीनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रही है. सच में एक पिता के लिए अपनी बेटी को पुलिस अधिकारी बने देखने वाला पल काफी ज्यादा गर्व करने वाला होगा. क्योंकि हर पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी को सफल होते हुए देखें.