Funny jokes: सुहागरात के दिन दूल्हा दुल्हन से बोलता है- तुम इतनी खूबसूरत हो, मैं तुम्हें क्या कहकर बुलाऊँ

दोस्तों आज के जमाने में हर कोई बहुत ज्यादा व्यस्त रहता हैं. जहा एक तरफ बच्चे पढ़ाई लिखाई में बीजी रहते हैं तो वहीँ दूसरी ओर पुरुष और कामकाजी महिलाएं ऑफिस के कामो में फसी रहती हैं. इस काम के प्रेशर में ये लाइफ को ज्यादा एन्जॉय भी नहीं कर पाते हैं. कई बार तो इस काम के दौरान किसी से नोकझोक हो जाती हैं जिससे दिमाग डिस्टर्ब हो जाता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लगभग सभी प्रकार के जोक्स लेकर आए हैं. इस जोक्स को पढ़कर आपको ना सिर्फ हंसी आएगी बल्कि आपका दिमाग में रिलेक्स हो जाएगा

1.माँ, बेटा और मेहमान
माँ बेटे से , “बेटा मेहमान से खाने का का पूछो.”
बेटा :- अंकल आप खाना खाकर आये है या घर जाकर खाएंगे.

2.बीवी की बहुत सुन्दर सहेली घर आई,
पति भी उसकी सहेली को एक टक देखे जा रहा था
कुछ देर के बाद कुकर के बारह सीटियाँ बज चुकने पर
पति ने पत्नी से कहा–किचन में जाकर जरा देख लोनहीं तो दाल जल जायेगी
बीवी ने कहा–दाल जले तो जल जाने दो पर यहाँ
तुम्हारी दाल नहीं गलने दूँगी।

3.सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं…
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं…

4.एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल – रेल गाड़ी…
पहला – तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा – मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।

5.अध्यापक – किसी ऐसी जगह का नाम बताओ,
जहां पर बहुत सारे लोग हों,
फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र – परीक्षा कक्ष…!
अध्यापक बेहोश!

6.बापू अपने कुंवारे बेटे से – बेटा बाहर देखी गली मे
ढोल किसके बज रहे हैं…?
कुंवारा बेटा – जिसके मां-बाप समझदार हैं,
उनके बज रहे हैं।
फिर क्या, बेटे को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ्तार से उड़ती हुई चप्पल मिली।

7.पत्नी – चाय बनाऊं…?
पति – हां ठीक है।. पत्नी – अदरक वाली…?
पति – ओके… पत्नी – पुदीना डालूं?
पति – हां, ठीक है।
पत्नी – तुलसी? सेहत के लिए अच्छी होती है!
पति: एक काम कर, राई और जीरा डाल के तड़का भी लगा दे…!!

 

8.पप्पू को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…!
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब,चार दिन से कुछ नहीं खाया…!
पप्पू – 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले हैं।
भिखारी – हां जी साहब हैं।
पप्पू – तो उससे कुछ लेकर खा ले।

9.टीचर – बच्चों, वादा करो कि कभी शराब-सिगरेट नहीं पिओगे…!
बच्चे – नहीं पीएंगे… टीचर – कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे…!
बच्चे – नहीं करेंगे…टीचर – लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे…!
बच्चे – नहीं करेंगे…
टीचर – वतन के लिए जान दे दोगे…!
बच्चे – दे देंगे सर, ऐसी जिंदगी का और करेंगे भी क्या…?

 

10. पप्पू ने अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा…
बीवी को कैसे नियंत्रित रखें’ पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया –
सुबह टहलने जाएं…!ज्यादा हरी सब्जियां खाएं…!
क्रोध न करें…!खान पान का विशेष ध्यान रखें…!
रेगुलर चेक अप करवाएं…!वगैरह वगैरह…
बाद में पप्पू ने फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ा, तो उसका दिमाग खराब हो गया,लिखा था ‘बीपी को कैसे नियंत्रित रखें’

11.बच्चा – अंकल डिटॉल साबुन है क्या…?
दुकानदार (नाक से ऊंगली निकालते हुए) –
हां बेटा, है ना!
बच्चा – तो फिर हाथ धोके एक क्रीमरोल दे दो…!!!