मजेदार जोक्स : दुल्हन की बिदाई के समय बज गया दुल्हे का मोबाइल , जिसे सुनकर दुल्हन ने मारा उसे थप्पड़

हर कोई चाहता है की वो दो पल अपने जिंदगी में खुशी के जी लें जिस तरह से व्‍यक्ति हर रोज पैसे कमाने के लिए काम पर लग जाता है वैसे ही हमे अपने आप को हमेशा खुश भी रखना चाहिए और खुलकर हँसना चाहिए क्योंकि खुलकर हंसने से हमारी सेहत अच्छी रहती है और  हर तरह की बीमारी हमसे कोसो दूर रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ चुटकुले लेकर आए है जो आपको तनाव से दूर करेंगे और आपको राहत भी पहुंचाएंगे। ऐसे कई सारे चुटकूले आए दिन सोशल मीिडया पर वायरल होते रहते हैं। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले

 

1.पप्पू के ऊपर बिजली का तार गिर गया…
वो तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक… उसे याद आया कि बिजली,
तो दो दिन से कटी हुई है
फिर वापस उठकर, हंसते हुए बोला,
साला, याद नहीं आता तो मर ही जाता…!!!

2.सास की डिमांड –
लड़की खूबसूरत हो, अमीर हो,
पढ़ी-लिखी हो, कम उम्र की हो,
घर के कामकाज में माहिर हो…
और लड़की की बस एक ही डिमांड –
सास न हो…!!!!

3.अध्यापक – किसी ऐसी जगह का नाम बताओ,
जहां पर बहुत सारे लोग हों,
फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र – परीक्षा कक्ष…!
अध्यापक बेहोश!

4.बापू अपने कुंवारे बेटे से – बेटा बाहर देखी गली मे
ढोल किसके बज रहे हैं…?
कुंवारा बेटा – जिसके मां-बाप समझदार हैं,
उनके बज रहे हैं।
फिर क्या, बेटे को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ्तार से उड़ती हुई चप्पल मिली।

5.पत्नी – चाय बनाऊं…? पति – हां ठीक है।
पत्नी – अदरक वाली…? पति – ओके…
पत्नी – पुदीना डालूं? पति – हां, ठीक है।
पत्नी – तुलसी? सेहत के लिए अच्छी होती है!
पति: एक काम कर, राई और जीरा
डाल के तड़का भी लगा दे…!!

6.पप्पू को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…!
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब,
चार दिन से कुछ नहीं खाया…!
पप्पू – 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले हैं।
भिखारी – हां जी साहब हैं।
पप्पू – तो उससे कुछ लेकर खा ले।

7.बच्चा – अंकल डिटॉल साबुन है क्या…?
दुकानदार (नाक से ऊंगली निकालते हुए) –
हां बेटा, है ना!
बच्चा – तो फिर हाथ धोके एक क्रीमरोल दे दो…!!!

8.हिंदी का पीरियड था…
मास्टर ने पूछा – कविता और निबंध मैं क्या अंतर है…?
छात्र – सर, प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है…
कसम से, जवाब सुनकर मास्टर की आंखों में आंसू आ गए…!!!

9.चार सरदार ट्रेन के पीछे भाग रहे थे…
दो चढ़ गए, तो ट्रेन में लोगों ने कहा –
‘वेल डन’
सरदार – क्या खाक ‘वेल डन’
जाना तो उन्हें था, हम तो छोड़ने आए थे…!!!

10.छात्र (भगवान से) – हजारों की किस्मत तेरे हाथ है,
अगर पास करदे तो क्या बात है!
परीक्षा के बाद…
भगवान – गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,
किताबे तो सारी तेरे पास थी…!!!

11.पत्नी – जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं…?
पति – नहीं…
पत्नी – क्यों…?
पति – क्योंकि मैं ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ कर सोता हूं।

12.पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने
कहां- कहां घुमाते थे शादी हुई, तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
पति- क्या तुमने कभी किसी को…
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है…!