जोक्स की दुनियां: टीचर – अगर दुनिया में लडकियाँ न हो तो क्या होगा , चिंटू का जवाब सुन हो जायेंगे लोटपोट

जिन्दगी को बेहतर ढंग  से जीने के लिये हंसना मुस्कुराना बेहद ही  आवश्‍यक है, क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को वह इंनर्जी मिलती है, जिससे की हम अपने को तरोताजा समझते है, वहीं अगर हंसने की बात की जायें तो जोक्‍स या चुटकुलों से बेहतर कोई और विकल्प नहीं होता है ऐसे में  हम आपके लिए इस  दर्द फैलाती हुई  दुनिया में कुछ देर के लिये हंसी देने जा रहे है, आपको बता दे कि आज हम कुछ मजेदार जोक्‍स लेकर आये हैं, जो आपको सुकून के कुछ पल देने में सहायक बनेगें। ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ, खूब गुदगुदाने वाले हैं। जो जोक्‍स आज हम आप लोगों के लिये लेकर आये है वो कुछ इस प्रकार से है…..

1.मास्टर जी – ‘मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार’
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?
पप्पू – सर इसका मतलब है कि कवि
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!

2.एक दुखियारा पति बीवी की डांट सुनकर बाहर निकला
और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया…
फिर कुत्ते से बोला – तुझमें और मुझमें
सिर्फ दो पैरों का ही फर्क है,
बाकी हालात एक जैसे ही हैं…!

3.परम सत्य ज्ञान…
कहते हैं कि पति परिवार को हेड होता है…
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है
और गर्दन जिधर मुड़ेगी
हेड को तो उधर ही मुड़ना है…!

4.आज का धमाकेदार ज्ञान…
मां के सामने बीवी को डांटते हुए…
अगर आंख मार दी जाए तो…
बाद में मनाना नहीं पड़ता…!

5.एक लड़के की दुखभरी कहानी…
जिन घरवालों को मैं बचपन में
सोता हुआ प्यारा लगता था…
आज वही घरवाले सोता हुआ देख कर
मुझे लात मार कर उठाते हैं…!

6.पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…? बेटा – नहीं…
पिता – बेटा आजकल, तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,
थोड़ा सोशल बनो…!
बेटा (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है…!
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू…!

 

7.रिश्तेदार – बेटा खीर लोगे या हलवा…?
पप्पू – क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या…?
रिश्तेदार – नहीं तो…
पप्पू – तो फिर दोनों लाइए…!

8.खोया हुआ मोबाइल फोन…
सच्चा प्यार और…
दो हजार का छुट्टा…
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं…!

9.स्टेशन पर उतरते ही जब 15-20 ऑटो रिक्शा वाले….
घेर के खड़े हो जाते हैं तो….
कसम से सेलिब्रिटी वाली फीलिंग आती है….!!

 

10.पप्पू- यार फेंकू यह चुनाव….
कितने चरणों में होंगे….?
फेंकू- दो चरणों में….!
पप्पू- कैसे….?
फेंकू- पहले वह आपके चरणों में होंगे….
फिर आप उनके चरणों में होंगे….!!

 

11.पप्पू – मैं फेल होना चाहता हूं…!
दोस्त – क्यों…?
पप्पू – पापा ने कहा है कि फर्स्ट आया तो साइंस, सेकेंड आया तो आर्ट्स…
और फेल हुआ तो शादी करा दूंगा तेरी…!
दोस्त बेहोश होते-होते बचा…

12.प्रोफेसर- रमेश तूम बताओ – चाय नुकसानकारक है या फायदेमंद…?
प्रोफेसर- पप्पू, तूम बताओ…?
पप्पू- सर, अगर चाय पिलानी पड़़े तो….
नुकसानकारक है और….
मुफ्त में पीने को मिले तो फायदेमंद….!!

13.पप्पू की पत्नी (मौसम देखकर)-
आज तो आंधी आएगी…..!
पप्पू- 10 साल के तूफान झेल रहा हूं….
आंधी क्या बिगाड़ लेगी मेरा…..!
फिर हुई बेचारे पप्पू की जोरदार कुटाई….!!