हैंगिंग इयररिंग्स पहनने के वजह से कान के छेद हो गये है बड़े ,तो इस घरेलू नुस्खे से करें कान के कट को छोटा

आजकल के इस फैशन के दौर में हर कोई सबसे सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहता है और चाहे शादी हो या कोई फंक्शन आजकल की के समय में लड़कियां ज़्यादातर अपने कानों में बहुत बड़े साइज़ के हैंगिंग ईयररिंग ही पहनती हैं और यही आजकल के फैशन ट्रेंड में भी चल रहा है  और देखने में भी काफी सुन्दर लगता है वही इस तरह के  इयररिंग्स आपके लुक को तो खुबसूरत बनाते है पर ये कही न कहीं आपके कानो के छेद को भी बढ़ा देते है जिससे आपको इयर रिंग्स पहनने में काफी दिक्कत महसूस होती है और ये देखने में भी बेहद भद्दा लगता है |

कानो में लम्बे समय तक हैवी इयर रिंग्स पहनने की वजह से कान के छेद कभी कभी तो इतने बड़े हो जाते है वो फट भी जाते है  जिस वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है और यदि आपके साथ  भी ऐसी कोई भी समस्या है तो हम आपके लिए आज के इस पोस्ट में बेहद खास जानकारी ल लेकर आये है जिन्हें  जानने के बाद आप की भी कान के छेद बड़े होने की समस्या समाप्त हो जाएगी और आप अपने मन पसंद  इयर रिंग्स कभी भी पहन सकती है तो आइये जानते है

अगर आपके कानो के छेद बड़े हो रहे है तो सबसे पहले आपको अपने कानों के निचे डाक्टर टेप लगाना है और ये टेप  कुछ इस तरह से  लगाना  है  की ये जल्दी निकल न सके और फिर अपने कान के छेद में अच्छी तरह से टूथपेस्ट को इस तरीके से भरना है की ज्यादा ये बहार न निकल पाए और इसको रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ देना है और फिर सुबह इसको पानी से अच्छे से धो लेना है और जहाँ पर आपने ये पेस्ट लगाया है उस जगह पर आपकी त्वचा थोड़ी खुदरी हो जाएगी लेकिन इसके लिए आपको पानी से धोने के बाद इसमें मॉश्चराइजर या कोई लोशन जरुर लगा लें, ताकि आपको ड्राई स्किन की समस्या न होने पाए और इस उपाय को आपको लगातार कुछ दिन तक करते रहना है जब तक आपके कान का छेद कम न हो जाये

 

ऐसे बचा सकती है कानों के छेद बड़े होने से

1.सबसे पहले आपको ध्यान रखना है की अगर आप बड़े झुमके पहन रही हैं तो आपको इसमें कोई न कोई सपोर्ट जरुर लेन है।

2.और जब भी आप कपड़े पहन रही हों तो आपको अपना ईयररिंग्स उतार देना है और बाद में पहनना चाहिए ताकि आपके कान में खिचाव न पड़े|

3.कई बार शादी पार्टी में महिलाएं कानो में हैंगिंग इयररिंग्स पहन लेती है और वे काफी लम्बे समय तक इसे कानो में पहने ही रह जाती है और इस वजह से जितना देर तक ये हैंगिंग इयर रिंग्स कानो में रहते है उतना देर तक खिंचाव बना रहा रहता है और इस वजह से कान के छेद बड़ा होने का खरा बना रहता है और इसीलिए हमे ध्यान रखना चाहिए की इन हैंगिंग इयररिंग्स को लम्बे समय तक न पहने इससे आपके कान के छेद बड़े नहीं होंगे |

4.अगर आपने अपने कान की सर्जरी करवाई है तो आपको कम से कम 6 महीने तक बड़े ईयररिंग नहीं पहनना है क्योंकि इससे सर्जरी वाले जगह पर खिंचाव होता है जिससे आपको दर्द होने के साथ साथ काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है |