इन 3 आसान तरीकों से लगाएं क्रीम ब्लश, मिलेगा अद्भुत निखार

हम अक्सर सुंदर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते है. जो लोग इस कला में माहिर हो जाते है वो काफ़ी आसानी से हर फंक्शन की जान बन जाते है. मेकअप को फाइनल टच उप ब्लश देती है. चमकता चेहरा और गुलाबी त्वचा भला कौन नहीं चाहता. अब अगर आपको फ़ेस पर हल्की गुलाबी रंगत और चमक लानी हो तो आप ब्लश का सहारा ले सकते है. जिनकी स्किन ऑयली है उनके लिए पाउडर ब्लश परफेक्ट होता है. यदि आप बहुत ज़्यादा सटल कलर नहीं चाहते तब भी आप पाउडर ब्लश लगा सकते हैं, लेकिन अगर आप नैचुरल फिनिश चाहते हैं तो क्रीम ब्लश आपके लिए बेस्ट है. क्रीम ब्लश अगर सही तरीके से न लगाया जाय तो बहुत खराब भी लग सकता है, ज़ाहिर है आप ये तो बिलकुल नहीं चाहेंगी. आपका ब्लश आपके मेकअप को निखारे और आप नैचुरल दिखें इसके लिए हम आपको बता रहे हैं ब्लश लगाने के कुछ आसान तरीके, जो आपके मेकअप अप्लाई करने में मदद करेंगे.

उंगलियों का ले सकते है सहारा

आप उंगलियों से ब्लश लगा सकते हैं लेकिन पाउडर ब्लश बिलकुल भी उंगलियों से नहीं लगा जाती. लेकिन यदि आप क्रीम ब्लश लगा रही हैं तो बेशक उंगलियों से लगा सकती हैं. इंडेक्स फिंगर और मिडिल फिंगर के सिरों से इसे हल्के हाथों से थपथपाते हुए ब्लेंड करें. इसका कारण है कि जब आप उंगलियों से क्रीम ब्लश लगती हैं तो ब्लश आपकी फ़ेस पर मेल्ट हो जाएगा और आपको मिलेगी नैचुरल फिनिश.

स्टिपलिंग ब्रश है कारगर

जैसा कि हम जानते है स्टिपलिंग ब्रश का इस्तेमाल फ़ाउंडेशन लगाने के लिए किया जाता है. लेकिन ब्लश लगाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए ज़रा-सा प्रोडक्ट ब्रश पर लें और अपने गालों के उभार पर लगाएं. अब ब्रश से इसे गोलाई में ब्लेंड करें, इससे आपको एक बहुत बढ़िया फिनिश मिलेगी.

ब्यूटी ब्लेंडर है सही तरीका

ब्लश लगाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप मेकअप स्पॉन्ज से क्रीम ब्लश लगाएं. ये ठीक ऐसा ही होगा जैसे आप क्रीम या लिक्विड फ़ाउंडेशन लगाते हैं. क्रीम ब्लश को ब्रश की मदद से अपने गालों पर लगाए. अब क्रीम ब्लश को मेकअप स्पोंज से उसी तरह ब्लेंड करें स्किन पर थपथपाते हुए बिल्कुल वैसे जैसे आप फ़ाउंडेशन को ब्लेंड करते हैं. अगर आप अपने गालों को हाईलाइट करना चाहती हैं तो बेशक ब्लश का इस्तमाल कर सकती हैं क्यूंकि इससे आप सबसे अलग दिखेंगी. ब्लश को चेहरे पर मेकअप के साथ मिल जाना चाहिए. अगर आपका ब्लश अलग से दिख रहा है तो आपका मेकअप सही नहीं हुआ. अगर ब्लश सही तरह से लगा है तो आपके गाल सही दिखेंगे और यह आपके चेहरे के साथ मिला हुआ दिखेगा.