जोक्स : एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया… जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी..!!

जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है |जीवन में खुश रहना और खुश रहकर हर परिस्थिति का सामना करना भी जीवन जीने की एक कला है और हमे  ये कोशिश करना चाहिए की हम सदैव ही खुश रहे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपक भी हंसी नहीं रुकेगी ,तो फिर डर किस बात की आइये शुरू करते है

 

जज – इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो…!
80 साल का बूढ़ा बोला – साहब मेरी भी तो सुनिए…!
जज – कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो, जो
तुम्हारी बात सुनी जाए…!
बूढ़ा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है…!

शायरी के शौकीन एक प्रेमी की दुखभरी दास्तां…
हसरत ए दीदार के लिए
उनकी गली में मोबाइल की दुकान खोली…
मत पूछो अब हालात-ए-बेबसी ए गालिब,
रोज एक नया शख्स उनके नंबर पर रिचार्ज करवाने आता है…!

 

पत्नी – तुम्हारे इस नर्क में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई…!
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे
पति – तो अब तो अच्छे कर लो,
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…!

 

पत्नी – क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो…?
पति – अरे यार पूछो मत, कल रात को न्यूज चैनल वाली बोली थी,
आइए हम आपको सीधे दिल्ली लेकर चलते हैं’
बस
तब से तैयार होकर बैठा हूं, अभी तक नहीं आई…!

 

दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे…
यार जब लड़की देखने जाओ तो उसकी आवाज रेडियो से भी हल्की होती है…
लेकिन
शादी के बाद न जाने कौन से वूफर लग जाते हैं कि आवाज कम ही नहीं होती…!

 

रिश्तेदार – बेटा खीर लोगे या हलवा…?
पप्पू – क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या…?
रिश्तेदार – नहीं तो…
पप्पू – तो फिर दोनों लाइए…!

अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है, तो
इतना ध्यान से मत पढ़ो…
किसी की नहीं मानती…
इसका कोई इलाज नहीं है…!

 

पप्पू – दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं…
गप्पू – कौन-कौन से?
पप्पू – एक ईमेल और दूसरा फीमेल,
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं…!

 

पति पौधों को पानी दे रहा था तभी उसकी पत्नी आई।
पत्नी – मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है…
पौधों को पानी देने के बाद अंदर आओ कुछ
बात करनी है…!
आज पूरे दो दिन हो गए हैं, पति पानी का पाइप छोड़ ही नहीं रहा है…!

 

पहला दोस्त – क्या कर रहे हो भाई…?
दूसरा दोस्त – खा रहा हूं भाई…!
पहला दोस्त – अकेले-अकेले…?
दूसरा दोस्त – अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले…!

 

पप्पू – आदमी अपने घर में सिर्फ दो कारणों से खुश होता है…
गप्पू – कौन-कौन से…?
पप्पू – पहला, बीवी नई हो
या
दूसरा, बीवी नहीं हो…!

संता सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया
और आंखें बंद करके सोचने लगा – कौन हूं मैं..?
कहां से आया हूं..? क्यों आया हूं..?
तभी किचन से उसकी पत्नी की आवाज आई – एक नम्बर के आलसी हो तुम,
पता नहीं कौन सी दुनिया से यहां आए हो मेरा वक्त खराब करने,
उठो और नहाने जाओ…!