बुजुर्ग महिला को सलाम! भीख नहीं मांगना चाहती, इसलिए पेन बेचकर पालती हैं अपना पेट

वैसे देखा जाए तो इंसान का जीवन बहुत ही कठिन माना जाता है। इंसान अपने जीवन में बहुत सी परिस्थितियों का सामना करता है। कभी जीवन में अच्छा वक्त रहता है तो कभी जीवन में परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। परंतु कई परेशानियां ऐसी होती हैं जो लंबे समय तक दूर नहीं होती है। व्यक्ति अपनी परेशानी को दूर करने की कोशिश करता है परंतु फिर भी परेशानी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती है। हर इंसान की जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रहती है।

भले ही जीवन में कितना भी कठिन समय क्यों ना आ जाए परंतु जीवन कभी थमना नहीं चाहिए, चाहे कुछ भी हो। इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन के मुश्किल समय में भी मेहनत करना नहीं छोड़ते और वह अपने जीवन को अच्छे से अच्छा चलाने की कोशिश में लगे रहते हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसी ही कई लोगों की कहानियां अक्सर सामने आ जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अलावा ऐसी कई चीजें पढ़ने को मिलती हैं, जो बेहतरीन और दिल छू लेने वाली होती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला अपना गुजर बसर करने के लिए पेन बेचती हुई दिख रही है।

आप सभी लोगों ने देश में ऐसा देखा होगा कि बहुत से लोग भीख मांग कर अपनी जिंदगी जीते हैं। इन लोगों का शरीर ठीक है, उन्हें शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है परंतु इसके बावजूद भी वह मेहनत नहीं करते और भीख मांग कर अपना गुजारा चलाते हैं। लेकिन इसी बीच पुणे की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है और इस बुजुर्ग महिला ने दुनिया को यह बताया है कि भीख मांगने से बेहतर है कुछ काम करें।

दरअसल, हम आपको जिस बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इस महिला का नाम रतन है और यह पुणे के एमजी रोड पर पेन बेचकर अपना गुजर बसर कर रही हैं। यह बुजुर्ग महिला बॉक्स में पेन रखकर लोगों को बेचती हैं लेकिन इस बॉक्स पर एक बड़ी ही खूबसूरत लाइन लिखी हुई है। इस पर लिखा है कि “मैं भीख नहीं मांगना चाहती। प्लीज ₹10 में नीला पेन खरीद लीजिए। शुक्रिया, आशीर्वाद।” सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस तस्वीर पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है।

इस बुजुर्ग महिला की फोटो को राज्यसभा सांसद विजय साई रेड्डी वी ने ट्वीट किया है। जब लोगों ने वृद्ध महिला रतन की कहानी जानी तो उन्होंने अपने दिल की बात भी शेयर की। सोशल मीडिया पर लोग इस बुजुर्ग महिला को सलाम कर रहे हैं और उन्हें प्रेरणास्रोत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस महिला की खूब सराहना भी कर रहे हैं। बहुत से लोगों ने बुजुर्ग महिला की कहानी को शेयर करते हुए लिखा कि जब आप जिंदगी में खुद को हारा हुआ मान रहे हो तब इनसे प्रेरणा लीजिए क्योंकि हमारे बीच ऐसे लोग चुनिंदा ही होते हैं।