बेघर बुजुर्ग महिला के साथ दुकानदार करने लगा बदतमीजी, आर्मी जवान ने पकड़ी कॉलर और फिर… देखें Video

गरीबी को संसार के सबसे विकट समस्याओं में से एक माना जाता है। आजकल के समय में गरीबी दूर करने के लिए दुनिया भर में तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है। गरीबी की समस्या हमारे जीवन को आर्थिक तथा सामाजिक दोनों ही रूप से प्रभावित करती है। गरीब व्यक्ति की स्थिति ऐसी हो जाती है कि वह अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी करने में सक्षम नहीं होता है।

गरीब लोग दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके पास रहने के लिए अपना कोई स्थान भी नहीं होता है। समय के अनुसार वह अपना स्थान भी बदलते रहते हैं। गरीब व्यक्ति एक अच्छा जीवन व्यतीत नहीं कर पाता है। इतना ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, शिक्षा स्तर आदि जैसी सभी चीजें खराब भी हो जाती है। कई बार अनाथ बुजुर्ग लोग कहीं पर भी खा-पीकर सड़क के किनारे सो कर अपना गुजारा कर लेते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मौजूदा समय में सभी लोग अपने जीवन में काफी व्यस्त हो चुके हैं, जिसके कारण गरीब लोगों का दुख किसी को भी नजर नहीं आता है। अगर इंसान गरीब लोगों की थोड़ी जरूरतों को पूरा कर दे तो इससे ना सिर्फ उनकी दुआएं मिलेंगी बल्कि उनके चेहरे पर थोड़ी खुशी भी आ जाएगी।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अनाथ बुजुर्ग महिला दुकान के सामने सो रही है। तभी दुकानदार वहां पहुंचता है और गुस्से में आकर उस बुजुर्ग महिला को डांटने लगता है। इसी बीच आर्मी का जवान यह घटना देखकर वहां पर आता है। इसके बाद वह जो काम करता है उसे जानकर आप भी आर्मी के इस जवान की तारीफ करेंगे।

आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी अवनीश शरन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें आप सभी लोग देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला दुकान के सामने सो रही होती है। तभी दुकानदार उस बुजुर्ग महिला के पास पहुंचता है और गुस्से से उसे डांटने लगता है। तभी वहां पर मौजूद एक आर्मी जवान इस पूरी घटना को देखता है और उसको बहुत गुस्सा आ जाता है। आर्मी का जवान अपनी पत्नी के साथ बुजुर्ग महिला की सहायता के लिए बीच-बचाव में वहां पर पहुँचता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्मी जवान पहले तो उस बेघर बुजुर्ग महिला को उठाता है और उसके बाद वह दुकानदार से भिड़ जाता है। दुकानदार ने उस महिला के साथ जो बदतमीजी की थी, उसके लिए आर्मी जवान गुस्से में उसकी कॉलर पकड़कर उसे डांटने लगता है। आर्मी का जवान दुकानदार को समझाकर उसे छोड़ देता है और बुजुर्ग महिला को कुछ पैसे देकर आर्मी का जवान उसे वहां से जाने के लिए कहता है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला आर्मी जवान के पैर छूने लगती है। आईपीएस अधिकारी अवनीश शरन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि “मैं इस अनजान जवान को सैल्यूट करता हूं।” इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और सभी लोग आर्मी जवान की खूब तारीफ कर रहे हैं।