बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, सरकार ने किया बिजली बिल माफ, जिन्होंने भर दिया बिल उन्हें मिलेगा पैसा वापस

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बिजली आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है। आज के समय में घरों में बिजली का प्रयोग बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। अगर थोड़ी देर के लिए बिजली चली जाती है, तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होने लग जाती है। आज के आधुनिक जीवन में बिजली मनुष्य के जीवन की एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है, जिसके बिना मनुष्य किसी भी काम को करने के बारे में सोच भी नहीं सकता है।

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घरों में बिजली का प्रयोग करते हैं लेकिन कई बार बिजली का बिल इतना अधिक आ जाता है कि लोग काफी परेशान हो जाते हैं। इसी बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। जी हां, बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत 31 अगस्त 2020 तक के सभी बिजली को माफ कर दिए गए हैं।

बता दें जिन भी लोगों ने बिजली का बिल भर दिया था, तो उन्हें अब पैसे वापस मिलेंगे यानी कि उस पैसे को अगले आने वाले बिजली के बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह बड़ा तोहफा है।

दरअसल, यह अच्छी खबर मध्य प्रदेश के लोगों के लिए आई है। शिवराज सरकार ने उन बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है जिनके बिजली के बिल कोरोना काल में बकाया थे। कोरोना लहर के दौरान सरकार ने अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के बिजली बिल माफ कर दिए हैं।

हालांकि, बिजली कंपनी के द्वारा बाद में समयोजन योजना के तहत छूट देकर उन बिलों को भरवाया भी गया था लेकिन अब बिजली बिल माफ कर दिए गए। जिन उपभोक्ताओं ने पहले ही बिजली का बिल भर दिया था उनके द्वारा भरे गए पैसों का समायोजन अगले बिलों में करा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत करीब 14.5 उपभोक्ताओं के 189 करोड़ रुपए का समायोजन होगा।

बता दें कि कोरोना की लहर में जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक बकाया था उन्हें वसूलने के लिए समाधान योजना चालू किया गया था जिसके अंतर्गत 25 से 40% की छूट देकर बिजली बिल भरवाया गया। जैसा कि हम लोग जानते हैं कोरोना महामारी के बीच लोगों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा।

ऐसी स्थिति में शिवराज सरकार ने यह बड़ा निर्णय लेते हुए बिजली उपभोक्ताओं को बेहतरीन तोहफा दिया है। अब उन उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ हो गए हैं। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल भर दिया उनकी राशि का समायोजन आने वाले दिनों में किया जाएगा। जब तक उपभोक्ता का पूरा पैसा वापस नहीं हो जाता, तब तक बिलों में समायोजन होगा।

बता दें कि इस बात की घोषणा सीएम शिवराज ने विधानसभा में की है, जिसके तहत मध्य प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का करीब 6400 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे। कई उपभोक्ताओं के मन में यह सवाल आए, आखिर जिन्होंने बिजली का बिल पहले ही भर दिया उनका क्या होगा, तो उनको यह बता दे कि मध्य प्रदेश में करीब एक करोड़ 20 लाख घरेलू उपभोक्ता है जिन उपभोक्ताओं ने 1 किलोवॉट तक का कनेक्शन ले रखा है। उन्हें फायदा मिलेगा। इस छूट के तहत करीब 88 लाख लोगों के अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। बहुत ही जल्द इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।