मुकेश अंबानी ने जीवनभर जितनी कमाई दौलत, उससे ज्यादा एलन मस्क ने एक साल में कमा ली, जानिए कितना है पैसा

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क की कमाई में लगातार इजाफा होता जा रहा है। एलन मस्क एक ऐसा नाम है, जो आज पूरे विश्व में अपनी एक खास पहचान बनाए हुए है। एलन मस्क ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

हालांकि, उन्होंने यह मुकाम पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया परंतु तमाम मुश्किलों को पार करते हुए एलन मस्क ने यह साबित कर दिखाया कि जिंदगी में कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है।

एक समय ऐसा था जब उनके पास कार तक खरीदने के पैसे नहीं थे परंतु आज एलन मस्क ना सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर आदमी है बल्कि कमाई के मामले में भी नंबर वन हैं। जी हाँ, हाल ही में एलन मस्क की दौलत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

एलन मस्क ने एक दिन में 36.2 अरब डॉलर अगर हम भारतीय मुद्रा में देखें तो 2.71 लाख करोड रुपए एलन मस्क की दौलत में बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में सबसे बड़ा उछाल है। एलन मस्क कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

अगर हम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार देखें तो एलन मस्क की संपत्ति पहले से बढ़कर 289 अरब डॉलर हो चुकी है जिसकी वजह से यह लगातार सुर्खियों का विषय बने हुए हैं। इसी के साथ यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

एलन मस्क के बाद कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं। हालांकि दोनों की संपत्ति में करीब 90 अरब डॉलर का फासला है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, हाल ही में जेफ बेजोस की संपत्ति 196 अरब डॉलर आंकी गई थी।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने एक साल के अंदर जितनी कमाई कर ली है उतनी आज के टॉप 11 अरबपति यानी कि वॉरेन बफेट, स्टीव वॉल्मर और मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों की भी नहीं है। मुकेश अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर है। वहीं अडानीनी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी तीसरे स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की संपत्ति 77.6 अरब डॉलर बताई जाती है।

जानकारों का ऐसा बताना है कि एलन मस्क जिस प्रकार से भविष्य की योजना बनाते हैं और जोखिम भरा निवेश करते हैं उससे वह बहुत ही जल्द दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं। लगातार एलन मस्क की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। बता दें कि एलन मस्क टेस्ला के अलावा रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 100 अरब डॉलर के करीब स्पेसएक्स की नेटवर्थ है।

ऐसा बताया जा रहा है कि टेस्ला कंपनी को करीब एक लाख कार का ऑर्डर मिला है। आर्डर मिलने के बाद से ही टेस्ला के शेयर में वृद्धि देखे जा रही है। इस स्टॉक के आने के पश्चात एलन मस्क की संपत्ति में करीब एक दिन में 2.71 लाख करोड़ रुपए का उछाल देखने को मिला है और इसे इतिहास के सबसे बड़ा लाभ कहा जा रहा है। आपको बता दें कि एलन मस्क 289 बिलियन डॉलर टोटल संपत्ति के मालिक हैं।