फनी जोक्स : बॉस ने सभी Employees के सामने पानी में पत्थर फेंका….. और पूछा कि पत्थर क्यों डूब गया….? एक ही जवाब हर बार मिला….

बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था
, संता उसे खरीदने वाला था।
संता – क्या यह कुत्ता वफादार है?
बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चूका हू,
ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है।

संता: ये लड़की बहुत सुन्दर है
बंता: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं संता: क्या नाम है?
मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा बंता-: यह बैंक मैं काम करती है,
इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant

 

एक दिन संता के देर से काम पहुँचने पर मेनेजर बोला, “लेट क्यों हो गए ?“
संता, “बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था,
इस वजह से देर हो गई।“ मेनेजर, “अच्छा! तो तुम नोट ढूँढने में उसकी मदद कर रहे थे?“
संता – “नहीं सर! दरअसल मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था”

 

बंता – अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
संता- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना बंता- तो?
संता – कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है

 

संता का बेटा: मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे
इस दुकान से लुंगा!
मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं,
लड़कियोंका हॉस्टल है संता का बेटा: मुझे क्या पता,
एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसु पटाखे है

 

संता पहाड़ो पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
संता: तो आपके पुरे पैसे वापिस

 

एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया। उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?”
नाई ने पचास रूपये बताये आश्चर्य करते हुए आदमी ने कहा, “क्यों? सबसे तो चालीस रूपये ही लेते हो,
हमसे दस रूपये ज्यादा क्यों?”
नाई ने कहा, “दस रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के।”

 

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज एक हज़ार रुपये
घर का मालिक इंजीनियर: अरे, दो घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

एक महिला रिक्शे वाले से,
“मैं तुम्हारे रिक्शे से उतरकर जा रही थी,
फिर भी तुम ने भाड़ा क्यों नहीं मांगा? रिक्शा वाला,
“जी, मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता।” महिला, “अगर मैं बिना भाड़ा दिए चली जाती तो?”
रिक्शा वाला, “तो मैं समझ जाता कि आप शरीफ नहीं हैं
और फिर मैं भाड़ा मांग लेता।”

 

एक भारतीय यात्री जब जापान पहुंचा तो
उसके जापानी मित्र ने पहली बार उसे जापानी शराब पीने के लिए पेश की।
भारतीय यात्री ने पहला घूंट पिया ही था, कि अचानक दीवारें लड़खड़ाने लगीं। फर्श हिलने लगा।
भारतीय यात्री घबराकर बोला, “उफ! यह बहुत तेज शराब हैं, पहले ही घूंट ने यह हाल कर दिया।”
जापानी मित्र बोला, “फिक्र न क्रो दोस्त! इस गड़बड़ की वजह शराब नहीं, भूकम्प हैं”

 

शिक्षक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए। मगर बंता चुपचाप बैठा था।
शिक्षक ने उसकी किताब देखी तो उस पर
सिर्फ एक लाइन लिखी थी- “बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।”

पप्पू दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला- इंस्पेक्टर साहब, जल्दी चलिए,
एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है!
इंस्पेक्टर उससे से बोला- एक घंटे से पीट रहा है तो इतनी देर तक क्या तुम तमाशा देख रहे थे?
पप्पू- नहीं नहीं, इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे।