ईशा देओल को बॉलीवुड में नहीं देखना चाहते थे धर्मेंद्र, बेटी ने खुद बताई इसकी सच्चाई

हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने बेहतरीन अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में सभी तरह के किरदार निभाए हैं और वह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। रोल चाहे सीधे-साधे हीरो की हो या फिर एक्शन हीरो की या कॉमेडियन हीरो की, धर्मेंद्र ने सभी रोल को सफलतापूर्वक निभाकर दिखा दिया है कि वह अभिनय प्रतिभा के धनी कलाकार हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में आई फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से की थी। उसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने भी अपने अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा जगत में जबरदस्त पहचान बनाई है। वहीं दूसरी तरफ जब ईशा देवल आईं तो धर्मेंद्र बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे। खुद इसके पीछे की वजह ईशा देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

बता दें कि हेमा मालिनी ने भी “द कपिल शर्मा शो” में यह कहा था कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा देवल बॉलीवुड में कदम रखे। जब इसी किस्से के बारे में बात करते हुए ईशा देओल से यह सवाल पूछा गया था कि सनी देओल और बॉबी देओल भी एक्टर हैं लेकिन जब लड़कियों द्वारा अपनी राह बनाने की बात होती है तो यह हमेशा मुश्किल ही क्यों होता है? तब इसका जवाब देते हुए ईशा देओल ने कहा था कि “मैं यह नहीं कहूंगी कि यह मुश्किल होता है। हाँ, दोनों की राह में आने वाली चुनौतियों का स्तर अलग-अलग होता है।

ईशा देओल ने आगे बताया था कि “जहां तक मेरे पिता का सवाल है, वह थोड़े पॉजेसिव और रूढ़िवादी थे। उनके हिसाब से लड़कियों को इन सभी दुनियादारी से दूर कहीं सुरक्षित तरीके से रखा जाना चाहिए।” ईशा ने आगे बताया था कि “वह कुछ इसी तरह महसूस करते थे और यह भी जानते थे कि इंडस्ट्री में काम किस प्रकार का होता है और कैसे होता है। सब कहा गया और किया गया।”

आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने भी इस बारे में बात किया था। उन्होंने कहा था कि “धर्मेंद्र ने ईशा देवल के डांसिंग करियर और बॉलीवुड डेब्यु को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने कहा था कि “धर्म जी को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि उनकी बेटी डांस करें और बॉलीवुड में डेब्यू करे लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैं कैसा डांस करती हूं और कैसे लोग मेरे और मेरे काम को सराहाते हैं तो उन्होंने अपना दिमाग बदल लिया और अपनी बेटी के डांसिंग और बॉलीवुड करियर को मंजूरी दे दी।”

बताते चलें कि धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ईशा देओल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म “कोई मेरे दिल से पूछे” से की थी। इस फिल्म के बाद ईशा देओल ने “ना तुम जानो ना हम” में काम किया। ईशा देओल की शादी साल 2012 में उनके बॉयफ्रेंड, बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई। साल 2017 और 2019 में उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया।