पर्दे पर माँ को दुसरे मर्दों के साथ देख कर मुझे और पापा को बुरा लगता था, हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने बताया ये सच

हेमा मालिनी बॉलीवुड जगत की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हैं आज बेशक वह फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं लेकिन उनकी एक्टिंग को अब तक लोग भुला नहीं पाए हैं. बता दें कि अपने फ़िल्मी करियर में हेमा मालिनी ने काफी अच्छी और सुपरहिट फिल्में फैन्स को तोहफे के रूप में दी हैं. उनकी स्माइल पर एक समय में हर कोई मरता था. वहीँ उनका धमाकेदार डांस आज भी सबके ज़हन में बसा हुआ है. इन दिनों हेमा फिल्में त्याग कर राजनीति की ओर रुख कर चुकी हैं और देश की सेवा के लिए दिन रात एक कर रही हैं. वहीँ अपनी बेटियों के लिए वह अब भी एक साधारण माँ है. हेमा की दोनों बेटियां उनसे बहुत प्यार करती हैं. ख़ास तौर पर ईशा के साथ उनका काफी अच्छा बांड है. एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने माँ के साथ अपने रिश्ते को लेकर कईं बातों का खुलासा किया था. इस दौरान हैरान कर देने वाली बातें भी सामने आई थीं.

शूटिंग के लिए जब तैयार होती थी माँ

इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने अपने और हेमा मालिनी के रिश्ते को लेकर कई तरह के रोचक तथ्य शेयर किए थे. उन्होंने बताया कि उनकी मां से हमेशा उन्हें प्रेरणा मिलती रही है कि कैसे अपने सपनों को साकार करना है. ईशा ने आगे बताया कि, “मुझे आज भी याद है जब मैं छोटी थी तो मेरी मां शूटिंग के लिए तैयार होती थी रोज सुबह में उनका तैयार होना मेरे लिए काफी रोमांचक होता था.”

तोड़ देती थी मां की लिपिस्टिक

ईशा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस इंटरव्यू में बताया था कि अक्सर या अपनी मां के पास बाल बनाने वाले और मेकअप वालों को देखती थी. हेमा मालिनी की लिपस्टिक की नई शेड उन्हें अक्सर रोमांचित करती थी और  वह कई बार शरारत में उनके लिपस्टिक तोड़ भी देती थी. ईशा ने बताया कि उन्हें आज भी याद है कि माँ इस तोड़- फोड़ से बचने के लिए अक्सर मुझे अपने जैसा भी विग और कपड़े देती थी. उन्होंने कहा कि, “हम दोनों बहनों में साढ़े 4 साल का गैप था ऐसे में जब एक दिन मैंने पूछा कि क्या तुम्हें अपने साथ खेलने के लिए कोई बेबी चाहिए तो मैंने हां का जवाब दिया था उसके बाद आहाना का जन्म हुआ था.”

दूसरे एक्टर्स के साथ देख कर लगता था बुरा

ईशा देओल ने आगे बताया कि वह 1972 में आई फिल्म सीता और गीता को काफी पसंद करती थी. जब भी मैं स्कूल से आती तो घर लौट कर सबसे पहले अपनी मां की इस फिल्म को देखा करती थी. हालांकि ईशा की अलमारी में बहुत सी बेहतरीन फिल्मों की कैसेट मौजूद रहा करती थी लेकिन इसके बावजूद ‘सीता और गीता’ उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक थी. ईशा के अनुसार बतौर हेमा मालिनी की बेटी वह उन्हें अक्सर स्क्रीन पर अन्य अभिनेताओं के साथ देख कर थोड़ा असहज महसूस करती थी. उन्होंने कहा कि उनके पापा भी उन्हें किसी और एक्टर के साथ देख कर बुरा फील करते थे. लेकिन ईशा के अनुसार वह चाहकर भी अपने नापसंदगी को माँ के सामने जाहिर नहीं कर सके थे.