बेटी को विदा करके धर्मेंद्र की आँख से नहीं रुके थे आंसू, ईशा ने शेयर किया भावुक करने वाला ये विडियो

कोरोना काल में बॉलीवुड जगत के सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन कोई न कोई फ़िल्मी एक्टर अपने जीवन की यादगार को फैन्स संग शेयर करता दिख ही जाता है. वहीँ इस मामले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल भी किसी से पीछे नहीं है. वह भी इन दिनों अपनी कुछ हसीन यादों को ताज़ा करने में लगी हुई हैं. दरअसल, बीते दिनों ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है जिसको फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस विडियो की खासियत यह है कि यह विडियो ईशा की शादी की विदाई के समय का है. इसमें वह दुल्हन के लिबास में कातिलाना लग रही हैं.

नम आँखों से हुई थी विदाई

विडियो में ईशा दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई है जिसके ऊपर उन्होंने गोल्ड की जूलरी भी पहन रखी है. वहीँ उनके बगल में पति भरत तख्तानी, हेमा मालिनी, छोटी बहन अहाना और धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं. विडियो में ईशा देओल अपनी विदाई के लिए नम आँखों से तैयार खड़ी हैं तो वहीँ हर कोई उन्हें जाता देख कर अपनी आँखों से ना चाहते हुए भी आंसू नहीं रोक पा रहा है. इमोशन से भरा ये विडियो फैन्स को भी भावुक कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol)

खुद को नहीं रोक पाए धर्मेंद्र

विडियो में आप देखेंगे कि बेटी के खुद से दूर जाने के गम से धर्मेंद्र भी खुद को नहीं बचा पाए और ईशा के गले लगते ही फूट-फूट कर रोने लगे. इसके बाद हेमा मालिनी भी ईशा के गले लग जाती हैं और खूब सारा रोटी हैं. माँ बाप का प्यार विडियो में आँखों से छलकता साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. वहीँ बहन अहाना भी पीछे खड़ी खुद पर काबू करती नज़र आ रही हैं. विडियो के अंत में सब ख़ुशी से ईशा देओल को विदाई देते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी. ऐसे में इस शादी को अब 8 साल हो चुके हैं. दोनों की दो बेटियां भी हैं जिनके नाम मिराया और राध्या रखे गए हैं. ईशा को कईं बार माँ हेमा के लिए डांस परफॉरमेंस देते हुए देखा जा चुका है. ईशा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद वह नो एंट्री, एलओसी कारगिल, धूम आदि जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.