Fact Check: क्या लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर शाहरुख खान ने थूका था? जानिए सच्चाई

भारत रत्न लता मंगेशकर जी (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच में नहीं रहीं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का रविवार, 6 फरवरी को 92 साल की आयु में निधन हो गया। जैसे ही लता मंगेशकर के निधन की खबर सामने आई, तो हर कोई बहुत ज्यादा दुखी हो गया। रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता जी ने अंतिम सांस ली, जिसके बाद लता मंगेशकर जी का मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

आपको बता दें कि लता मंगेशकर जी कोविड-19 से संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं, जिसके बाद मल्टी ऑर्गन फेल्यॉर की वजह से लता जी का निधन हो गया। लता मंगेशकर जी की अंतिम यात्रा में सिनेमा जगत, खेल जगत, राजनीति समेत कई क्षेत्रों के लोग पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी लता मंगेशकर जी के इस अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

अंतिम संस्कार से पहले लता मंगेशकर जी के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में अंतिम दर्शन करने के लिए रखा गया था। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे, जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

क्या लता जी के पार्थिव शरीर पर शाहरुख खान ने थूका?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ लता मंगेशकर जी के पार्थिव शरीर के सामने दुआ पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में शाहरुख खान दुआ पढ़ने के बाद अपना मास्क उतारते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग बहुत ज्यादा भड़क गए और कुछ यूजर्स का ऐसा कहना है कि शाहरुख खान ने मास्क को उतारकर लता मंगेशकर जी के पार्थिव शरीर पर थूका था।

शाहरुख ने थूका नहीं, बल्कि फूंका था

दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग ऐसे हैं, जो शाहरुख खान की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी है जो इसको गलत बता रहे हैं कि शाहरुख खान ने पार्थिव शरीर पर थूका था। दरअसल, शाहरुख खान ने दुआ पढ़ने के बाद फूंक मारी थी। इस्लाम में ऐसा बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए दुआ पढ़ने के बाद किया जाता है।

शाहरुख खान के कई फैंस ने किया उनका बचाव

सोशल मीडिया पर कई फैंस हैं जो शाहरुख खान के बचाव में सामने आए हैं। एक ट्वविटर यूज़र ने यह लिखा कि “शाहरुख ने थूका नहीं था बल्कि उन्होंने इस्लाम के मुताबिक लता जी से बुरी शक्तियों को दूर रखने के लिए फूंक मारी थी और अगर लोग इस बारे में पढ़ें तो सच्चाई जान जाएंगे।”