स्वागत हो तो ऐसा! दामाद के लिए सासू मां ने परोसे 379 तरह के पकवान, आप भी देख लीजिए ये Video

भारतीय समाज में दमाद एक बहुत ही महत्वपूर्ण आदमी होता है। दमाद सिर्फ आदमी नहीं, एक परंपरा है। जब दमाद आता है तो अक्सर घर मुस्कुराने लगता है। गरीब घर का बच्चा भी उछलने कूदने लगता है। जिस घर में दाल रोटी भी बहुत मुश्किल से जुटता है और दाल-रोटी के साथ भाजी शायद ही कभी बनता है। दामाद के आने पर वह घर में पकवान बनाता है। कुल मिलाकर हमारे देश में दामाद का स्वागत और इज्जत तहे दिल से की जाती है। हमारे देश में ऐसी परंपरा है कि जब दामाद घर आते हैं तो उनके स्वागत में उन्हें गिफ्ट दिए जाते हैं। उनके भोजन के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं।

वैसे देखा जाए तो हमारे देश में किसी भी घर में सबसे ज्यादा इज्जत घर के दामाद को मिलती है, क्योंकि दामाद खुश है तो बेटी भी खुश। यही वजह है कि सासू मां अपने दामाद की खातिरदारी में कभी कोई कमी नहीं आने देती है। दमाद के घर आने पर सास से लेकर ससुर तक उसकी आवभगत में लगे नजर आते हैं। कई स्थानों पर दामाद के स्वागत में कई तरह के पकवान बनते नजर आते हैं।

वैसे तो हर जगह दामादों का स्वागत-सत्कार होता है लेकिन आंध्र प्रदेश में दमादों की खातिरदारी तो माननी पड़ेगी। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि एक सासू मां ने अपने दामाद के स्वागत में इतने व्यंजन परोसे कि आप गिनते गिनते थक जाएंगे। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि सारा खाना घर पर ही बनाया गया था। इस समय ऐसी दो कहानियां सामने आई हैं, जहां पर एक परिवार ने दामाद के लिए स्वागत में 4 दिन मेहनत करने के बाद कुल 173 व्यंजन परोसे, तो एक परिवार ने 379 पकवान परोसे।

दामाद के लिए परोसे गए 379 व्यंजन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kusdhar (@kus_dhar)

दरअसल, आज हम आपको जिस घटना के बारे में बता रहे हैं यह आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यहां के रहने वाले एक दंपति ने अपने बेटी-दामाद के स्वागत में रिकॉर्ड तोड़ व्यवस्था की। इस दंपति ने मकर संक्रांति के अवसर पर 379 व्यंजन परोसे। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, यहां पर बेटी और दामाद के स्वागत में परिवार की ओर से कुल 379 प्रकार के व्यंजन परोसे गए।

10 दिन की मेहनत के बाद जब ससुराल वालों ने दामाद के लिए खाना परोसा तो वह खुद भी इसे देखकर हैरान रह गया। पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार खाने में 40 फ्लेवर्ड राइस, 40 करी, 20 रोटी-चटनी, 100 मिठाइयां और 70 पीने के आइटम मौजूद थे।

कई लोगों ने रिकार्ड्स बनाए हैं

वहीं कुछ ऐसा ही मामला पश्चिमी गोदावरी के भीमावरम में देखने को मिला है. यहां पर भी एक व्यवसाई टाटावर्ती बद्री ने अपने हैदराबाद निवासी दामाद और बेटी के स्वागत में मकर संक्रांति पर्व पर कुल 173 व्यंजनों की थाली परोसी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सास इसके लिए 4 दिन से काम कर रही थी और आखिरकार उन्होंने पारंपरिक खाने के साथ और भी काफी कुछ बनाया और हर आइटम का नाम एक फ्लैग पर लिख कर रखा।