Site icon NamanBharat

मशहूर एक्‍टर गोविंदा से कई गुना ज्‍यादा हैंडसम दिखता है उनका बेटा, यकीन न हो तो तस्‍वीरें देख लें

गोविंदा एक भारतीय फिल्म एक्टर, कॉमेडियन और भूतपूर्व राजनेता है, जो हिंदी फिल्मो में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है। गोविंदा अपनी अनोखे डांस के लिए भी प्रसिद्ध है। इस नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं| भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इनके बहुत सारे फैंस हैं| गोविंदा की अदाकारी सबसे अलग तो हैं ही इसके अलावा उनका डांस सबसे जुदा हैं|

बहुत लोग तो इनके डांस के दीवाने हैं| हम आपको बता दे की गोविंदा का पूरा नाम (गोविंदा अरुण आहूजा) हैं| गोविंदा ने अपने जीवनकाल में अबतक 12 फिल्मफेयर अवार्ड नामनिर्देशन, एक विशेष फिल्मफेयर अवार्ड और बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड और चार जी सिने अवार्ड जीत चुके है।

इसके साथ ही गोविंदा 2004 से 2009 तक संसद भवन के सदस्य भी रह चुके है। गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आयी फिल्म इल्जाम से की थी और अबतक वे तक़रीबन 165 हिंदी फिल्मे कर चुके है। वैसे तो गोविंदा ने हर हीरोइनों के साथ काम किया हैं लेकिन उनकी जोड़ी करिश्मा कपूर के साथ खूब जमी थी| लोग इनकी जोड़ी को काफी पसंद कराते थे| इन दोनों ने राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, कुली नंबर वन इत्यादि जैसी फिल्में की| करिश्मा कपूर के साथ आयी ‘हसीना मान जाएँगी’ फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर विशेष अवार्ड मिला था

आगे अगले पेज पर देखें गोविंदा के हैंडसम बेटे की फोटो :

गोविंदा ने 1992 की फिल्म शोला और शबनम में एनसीसी कैडेट की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती के साथ काम किया था। गोविंदा ने बहुत सी कॉमेडी फिल्मो में हीरो की भूमिका भी निभाई है, जिनमे मुख्य रूप से फिल्म आँखे (1993), राजा बाबु (1994), कुली नं. 1 (1995), हीरो नं. 1 (1997) और हसीना मान जाएँगी (1999) इत्यादि फिल्में शामिल है। इतनी सफलताओ के बाद भी गोविंदा के लाइफ में वो भी मोड़ आया जब उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगी|

इसके बाद उन्होंने फिल्म अक्षय कुमार के साथ भागम भाग (2006), सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ पार्टनर (2007), लाइफ पार्टनर (2007), लाइफ पार्टनर (2009) जैसी बहुत सी सफल फिल्मे की। इसके बाद सन 2015 में उन्होंने जी-टीवी के डांस रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2, मिथुन चक्रवर्ती की जगह पर जज की भूमिका भी निभाई थी। वैसे गोविंदा ने अपने जीवन में बहुत नाम कमाया हैं|

इसके अलावा उन्होने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया और उन्होने 2004 में 14वे लोकसभा चुनाव में भारत के महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई क्षेत्र से संसद भवन के सदस्य के रूप में नियुक्ती पायी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राम नाइक को पराजीत किया था। इस तरह गोविंदा राजनीति से भी जुड़े थे|

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 में सुनीता से शादी कर ली थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम हैं टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा है। टीना ने 2015 में आयी फिल्म ‘सेकंड हैण्ड हसबंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं लेकिन अब उनके बेटे यशवर्धन की बारी हैं बॉलीवुड में डेब्यु करने का, बताया जाता हैं की उनके बेटे यशवर्धन भी अपने पिता की तरह स्मार्ट हैं| इसके अलावा वो भी गोविंदा की तरह एक्टिंग और डांस भी करते हैं|

Exit mobile version