सबसे ज्यादा अमीर हैं भारत के ये 5 मशहूर कॉमेडियन, आखिरी वाला तो है सबसे अमीर

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं फिल्मों के अंदर कोई ना कोई कॉमेडियन अभिनेता जरूर नजर आता है, जिस प्रकार से एक फिल्म के लिए हीरो, हीरोइन और विलेन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार से फिल्म को और एंटररटेन बनाने के लिए एक कॉमेडियन का होना बहुत ही जरूरी है। अगर फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी हो तो लोग फिल्म को देखना अधिक पसंद करते हैं। वैसे देखा जाए तो हमारे भारत में कॉमेडियंस की कोई भी कमी नहीं है। ऐसे बहुत से कॉमेडियंस हैं जो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। लोगों के चेहरे पर खुशी लाना भी एक कला है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी के बलबूते लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। लोगों को इनकी कॉमेडी बेहद ज्यादा पसंद आती है। कॉमेडी करके यह अभिनेता करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं और यह करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे कॉमेडी करने वाले अभिनेताओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो करोड़पति हैं और एक रॉयल लाइफ स्टाइल जीते हैं।

जॉनी लीवर

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर को भला कौन नहीं जानता। वह हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। जॉनी लीवर ने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों में काम किया है और वह बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ काम कर चुके हैं। जॉनी लीवर को स्टैंडअप कॉमेडी का बादशाह भी कहा जाता है। जॉनी लीवर एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने दर्शकों को स्टैंडअप कॉमेडी का मतलब बताया है। जॉनी लीवर ने अब तक 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उनका कॉमेडी करने का अंदाज लोगों को बहुत भाता है। अगर हम जॉनी लीवर की संपत्ति की बात करें तो खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि यह लगभग 70 से 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

राजपाल यादव

भारत के मशहूर कॉमेडियन की लिस्ट में राजपाल यादव का भी नाम आता है, जिन्होंने अपनी हाइट का मजाक बनवाकर भी दर्शकों को खूब हंसाया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। राजपाल यादव “दे दना दन”, “मुझसे शादी करोगी”, “पार्टनर” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। इसके अलावा राजपाल यादव कई सीरियस किरदार में भी नजर आ चुके हैं। ऐसा बताया जाता है कि राजपाल यादव महीने में 30 लाख से अधिक आसानी से कमा लेते हैं और साल भर में इनकी आमदनी 4 करोड़ के करीब बताई जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजपाल यादव की कुल संपत्ति 50 करोड़ बताई गई है। साल 2021 में इनकी नेट वर्थ 7 मिलियन डॉलर रही है।

परेश रावल

परेश रावल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जो पर्दे पर कभी विलेन बनकर तो कभी कॉमेडियन बनकर लोगों का दिल जीत लेते हैं। परेश रावल ने हेरा फेरी और हंगामा जैसी फिल्मों में दमदार कॉमेडी की है। हाल ही में परेश रावल ने फिल्म संजू में सुनील दत्त का रोल निभाया था। इस रोल में दर्शकों द्वारा उनको काफी पसंद किया गया। काफी लंबे समय से परेश रावल बॉलीवुड में सक्रिय हैं। खबरों के अनुसार, परेश रावल की कुल संपत्ति 100 करोड़ रूपए बताई जाती है।

राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शोज में भी स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपनी दमदार कॉमेडी से कई अवॉर्ड्स और मैडल भी अपने नाम किए हैं। राजू श्रीवास्तव ने बाजीगर, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बॉम्बे टू गोवा जैसी कई फिल्मों में काम किया है। खबरों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव 15 से 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

ब्रह्मानंदम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने अपने करियर की शुरुआत छोटे रोल से की थी परंतु यह आज मशहूर कॉमेडियन के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। ब्रह्मानंदम ने तेलुगु फिल्मों सहित कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है और यह संपत्ति के मामले में भी पीछे नहीं हैं। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि ब्रह्मानंदम 320 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। यह भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन बताए जाते हैं।