80 दशक की ये फेमस अभिनेत्रियां अब बदल चुकी हैं अपना लुक, लेटेस्ट फ़ोटोज़ देख कर आप भी पहचानने में धोखा खा जाएंगे

समय के साथ-साथ 80 के दशक की कई अभिनेत्रियो जादू फीका पड़ गया है. और धीरे-धीरे इनको मिलने वाले रोल में कमी आती चली गई थी. हालाँकि अब 80 दशक की गई अभिनेत्रियां पर्दे से गायब हो गई हैं, और यह आज कल कहाँ हैं इसका काफी कम लोगों को पता है. चलिए बताते हैं इनके बारे में:-

मंदाकिनी

दरअसल मंदाकिनी अब पूरी तरह से पर्दे से गायब हैं. 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी रातों -रात स्टार बनी थी. उन्होने 1995 में एक बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे के साथ शादी की और फिलहाल वो मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चला रही हैं.

अमृता सिंह

इस लिस्ट में अमृता सिंह का नाम शामिल है. अमृता फिल्म बेताब से बॉलीवुड में आई और टॉप पर पहुंच गई. अब अमृता काम से ब्रेक ले चुकी हैं. और अपने बच्चों के साथ रहती है.

जया प्रदा

‘मवाली’, ‘तोहफा’, ‘शराबी’, ‘औलाद’, ‘सरगम’ और ‘मां’ जैसी मशहूर फिल्में देने के बाद जया प्रदा के नाम का डंका बज गया लेकिन अब जया प्रदा भी फिल्मी दुनिया से दूर हैं और राजनीति में सक्रिय हैं.

पूनम ढिल्लन

दरअसल पूनम ढिल्लन 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 90 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली पूनम फैमिली के चलते समय-समय पर फिल्मों से ब्रेक लेती रही थी. 2018 में वह एकता कपूर के सीरियल ‘दिल ही तो है’ में दिखी थीं. 2020 में पूनम फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में आई 2019 में उन्होंने राजनीति ज्वाइन की. पूनम अब बीजेपी जुड़ी हैं.

मीनाक्षी शेषाद्रि

फिल्मों की ‘दामिनी’ मीनाक्षी शेषाद्री ने शादी के बाद ही फिल्मी दुनिया को विदा कर दिया. 1995 में मीनाक्षी ने इनवेसमेंट बैंकर हरीश से शादी की, और हरीश के साथ वहीं शिफ्ट हो गईं. फिलहाल मीनाक्षी टेक्सास के ‘प्लानो’ शहर में रह रही हैं, और अपना एक डांस स्कूल चला रही हैं.

पद्मिनी कोल्हापुरे

वहीं बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में आने वाली पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी 80 के दौर में लीड हिरोइन के तौर पर काम किया. लेकिन धीरे-धीरे पद्मिनी भी पर्दे से गायब होने लगी. हांलाकि पद्मिनी ने अब फिल्मों में कमबैक कर लिया है. वह फिल्म पानीपत में गोपिका बाई के रोल नजर आई थी.

किमी काटकर

बता दें किमी काटकर को ‘जुम्मा चुम्मा’गर्ल कहा जाता था. लेकिन किमी को बॉलीवुड के काम करने का तरीका कभी पसंद नहीं आता था जिसके बाद उन्होने फिल्मों से दूरी बनाई. किमी ने पुणे के फोटोग्राफर और ऐड फिल्म निर्माता शांतनु शोरे से शादी रचाई. किमी काटकर अब अपने पति शांतनु और बेटे सिद्धार्थ के साथ पुणे में रह रही हैं.