देश के इन 5 दिग्गज पॉलिटिशियन ने तलाकशुदा लोगो को बनाया हैअपना हमसफर , मुलायम सिंह से स्मृति ईरानी तक के नाम है शामिल

बात करें अगर देश के नेताओं की तो ये अपनी नीजी जिंदगी को लेकर न के बराबर ही खबरों और सुर्ख़ियों में देखे जाते हैं और ऐसे में इनकी पर्सनल लाइफ दुनिया के सामने कम ही देखने को मिलती है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ राजनेताओं की नीजी जिंदगी से जुडी एक अहम बात से रूबरू कराने जा रहे हैं| दरअसल आज की हमारी यह पोस्ट कुछ ऐसे मशहूर राजनेताओं और राजनेत्रियों पर होने वाली है जिन्होंने तलाकशुदा लोगों को ही अपना लाइफ पार्टनर बना लिया और आज ये अपने पार्टनर्स संग खुशनुमा जीवन जी रहे हैं|

मुलायम सिंह यादव

लिस्ट की शुरुआत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव से होती है जिनके बेटे अखिलेश यादव आज इस पार्टी का कार्यभार सम्भाल चुके हैं| मुलायम सिंह यादव की बात करें तो इन्होने कुल दो शादियाँ की है जिनमे इनकी पहली पत्नी का नाम मालती देवी था| पर आज मालती एस दुनिया में नही हैं और इसी वजह से इन्होने दूसरी शादी भी की थी| बता दें के इनकी दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है|

दिग्विजय सिंह

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और वर्तमान राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने एक महिला पत्रकार संग शादी की है जिनका नाम अमृता राय है| बता दें के अमृता राय पहले से ही शादीशुदा थी पर आपसी सम्बन्धों में हुई अनबन के चलते इनके रिश्ते पति संग ख़राब होने लगे जिस वजह से अमृता का तलाक हो गया और इसके बाद इन्होने दिग्व्जय दिग्विजय सिंह संग शादी रचाई|

स्मृति ईरानी

फिल्मों के साथ साथ सीरिअल्स में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस स्मृति इरानी नें आज राजनीती की दुनिया में भी गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है| आज स्मृति इरानी भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री बन चुकी हैं जिन्होंने आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय जैसे बड़े विभागों का कार्यभार सम्भाला हुआ है| इनकी बात करें तो इन्होने जुबिन इरानी संग शादी रचाई है जो के पहले से मोना इरानी संग शादी के बंधन में बंधे थे|

किरण खेर

सूची में अगला नाम भी एक एक्ट्रेस का ही है जो के वर्तमान में एक राजनेत्री बन चुकी हैं| ये एक्ट्रेस किरण है जिन्हें बॉलीवुड की कई साड़ी सुपर्हिट्स में देखा जा चूका हैं| किरण खेर की कहें तो इन्होने अनुपम खेर संग शादी रचाई है| पर अगर बात करें इन दोनों की शादी की तो जब किरण खेर संग अनुपम खेर नें शादी रचाई थी तब इन्होने पहली पत्नी को तलाक देकर इस शादी का फैसला लिया था|

शशि थरूर

कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर की शादी सुनंदा पुष्कर संग हुई है और अगर बात करें सुनंदा की तो शशि थरूर संग शादी के बंधन में बंधने से पहले ही इनकी दो अन्य शादियाँ हो चुकी थी| बात करें अगर शशि और सुनंदा की शादी की तो ये दोनों साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे पर एक बार फिर से अब शशि अकेले हो गये हैं| ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी पत्नी सुनंदा साल 2014 में इस दुनिया को रहस्यमयी परिस्थितियों में अलविदा कह गयी|