इन नामी-गिरामी नेताओं के बच्चों का शादी के बाद हो चुका है तलाक, कुछ तो आज भी हैं सिंगल

आज के मॉडर्न समय में शादी और तलाक होना आम बात है. दरअसल, आज के समय में लोग सेल्फ-डिपेंड रहना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर जीवनसाथी गलत हो तो वह अपने फैसले को तलाक के साथ बदल लेते हैं. भारत में ऐसी बहुत सी शादियां हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन यह शादियां जब टूटी, तो इससे भी अधिक चर्चित रही हैं. आज की इस खास पोस्ट में हम आपको देश के कुछ नामी-गिरामी नेताओं के बेटों और बेटियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी शादियां काफी धूमधाम से हुई लेकिन कुछ समय बाद ही उनका तलाक भी हो गया. इनमे से कुछ की दोबारा शादी हो चुकी हैं लेकिन कुछ आज भी सिंगल हैं. आईये जानते हैं आखिर यह कौन हैं…

वीणा विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीणा विजयनकी शादी साल 2012 की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है. उनकी शादी डॉ. समीहा सैथालाव से हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. लेकिन साल 2015 में किन्ही कारणों के चलते दोनों का तलाक हो गया. बता दें कि हाल ही में उनकी दोबारा शादी हुई है. अब उनके पति का नाम मोहम्मद रियाज़ है जोकि सीपीआई-एम यूथ विंग, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष हैं.

तेज प्रताप

लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या से हुई थी. इनकी शादी 12 मई साल 2018 को बेहद धूमधाम से की गई थी. लेकिन यह शादी बेहद कम समय तक चली. दोनों के झगड़ों की खबरों ने काफी समय तक सुर्खियां बटोरी और आख़िरकार दोनों अलग हो गए. पत्नी से अलग होने के बाद तेज प्रताप का रुझान अध्यात्म में बढ़ता चला गया और आज तक उन्होंने दोबारा कभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा.

राहुल महाजन

बीजेपी के कद्दावर नेता रहे प्रमोद महाजन के लाडले बेटे राहुल महाजन को भला कौन नहीं जानता. वह टीवी रियलिटी शोज़ में भी दिख चुके हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बार शादियां की हैं. उनकी पहली शादी साल 2006 में श्वेता सिंह से हुई थी लेकिन एक साल में ही दोनों का तलाक भी हो गया. वहीँ टीवी स्वयंवर में उन्होंने दूसरी शादी डिम्पी गांगुली से की जोकि चार महीने में ही टूट गई. इस शादी में उन पर मारपीट का आरोप भी लगा था. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में नताल्या नामक मॉडल से शादी कर ली.

चंद्र मोहन

हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भजन लाल के बेटे चंद्र मोहन एक समय में राज्य के डिप्टी सीएम रह चुके हैं. वह पहले से शादीशुदा थे लेकिन उन्हें अनुराधा बाली से प्यार हो गया. इसके बाद वह परिवार के खिलाफ बगावत पर उतर गए. उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल करके अपनी प्रेमिका अनुराधा से शादी की. शादी के बाद वह चाँद मोहम्मद बन गए तो वहीँ उनकी पत्नी अनुराधा को फिजा का नाम दिया गया. हालाँकि यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका और दोनों का तलाक हो गया. तलाक के कुछ समय बाद ही अनुराधा बाली का निधन हो गया जबकि चंद्र मोहन प-अरिवर के पास वापिस पहले की तरह लौट गए.

सिकंदर खेर

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर के बेटे सिकंदर का तलाक नहीं हुआ है. लेकिन उनकी सगाई को टूटे चार साल से अधिक समय बीत चला है. लेकिन अभी तक वह अविवाहित हैं.