मशहूर रेस्टॉरेंट Aquila पर लगा ताला,महिला को रेस्टोरेंट में साड़ी पहने की वजह से नहीं मिली एंट्री ‘साड़ी’ को नही मानते थे यहां स्मार्ट ड्रेस

यिन तो अपने देश और दुनियाभर के कईं रेस्टोरेंट घूमे होंगे लेकिन बात दक्षिण दिल्ली के फेमस रेस्टोरेंट की करें तो यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि यहाँ कौनसा रेस्तरां अधिक पॉपुलर हैं. परन्तु यहीं पर मौजूद ‘अक्किला’ रेस्टोरेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरता नज़र आ रहा है. इसकी वजह यहाँ पर मिलने वाला सस्ता या अच्छा फ़ूड नहीं बल्कि एक महिला है. दरअसल, हाल में यहाँ के स्टाफ ने एक महिला को अक्किला रेस्तरां के अंदर जाने से रोक दिया था. इसका कारण बस यह था कि महिला ने साड़ी पहनी हुई थी जोकि रेस्टोरेंट को पसंद नहीं आई. लेकिन इस विवाद के बावजूद भी इसपर ताला नहीं लगाया गया था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि किसी कारण के चलते रेस्टोरेंट को बंद करने के आदेश ज़ारी किए जा चुके हैं. दरअसल, दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने रेस्टोरेंट के मालिक को क्लोजर नोटिस जारी किया था. इसमें रेस्टोरेंट को 48 घंटे के अंदर बंद करने का निर्देश था. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है.

क्यों भेजा गया नोटिस?

अक्किला इस रेस्टोरेंट पर छापेमारी की थी जिसके बाद यह बात सामने आई थी कि रेस्तरां में ना तो साफ़-सफाई ठीक से की जा रही थी और ना ही यहाँ के ओनर के पास रेस्तरां चलाने का कोई लाइसेंस था. ऐसे में SDMC ने इसे हमेशा के लिए बंद करने का निर्देश जारी करते हुए नोटिस भिजवा दिया. इसमें कहा गया कि अक्विला रेस्टोरेंट बिना वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा है, जिसे 48 घंटों में बंद करना होगा. इससे पहले इलाके के पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट का दौरा किया था. खबर के मुताबिक, इसमें उन्होंने पाया कि रेस्टोरेंट को बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के चलाया जा रहा है. साथ ही रेस्टोरेंट में साफ सफाई की कमी भी पाई गई. यही नहीं, हेल्थ इंस्पेक्टर ने पाया कि रेस्टोरेंट ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण भी किया है. 24 सितंबर को हेल्थ इंस्पेक्टर ने एक बार फिर अक्विला रेस्टोरेंट का दौरा किया. इस बार भी पहले वाली कमियां ज्यों-की त्यों ही पाई गईं.

इसके बाद 29 सितंबर को SDMC ने रेस्टोरेंट चालक को नोटिस भेज दिया. इसमें कहा गया कि अगर तय समय में रेस्टोरेंट को बंद नहीं किया गया तो उसे सील कर दिया जाएगा.SDMC की कार्रवाई के बाद होटल के मालिक की प्रतिक्रिया आई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा है.

साड़ी वाला विवाद क्या था?

अक्विला रेस्टोरेंट इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में आया था. अनीता नाम की एक महिला का यह आरोप था कि इस रेस्तरां में उन औरतों के लिए कोई जगह नहीं है जो भारतीय सभ्यता को निभा कर साड़ी पहनती आई हैं.  अनीता ने इसके लिए सबूत के तौर पर एक विडियो भी शेयर किया था. इसमें रेस्टोरेंट की एक महिला स्टाफ मेंबर यह कहती दिखीं कि साड़ी स्मार्ट आउटफिट नहीं है, इसलिए एंट्री नहीं दी जाती. वीडियो पर जबर्दस्त हंगामा हुआ तो रेस्टोरेंट ने अपनी तरफ से सफाई दी. कहा कि उस दिन एक इवेंट के लिए पहले से ही बुकिंग थी. इसके बाद भी महिला और उनकी बेटी अंदर आ गईं. रोकने पर उन्होंने धक्का मुक्की और जबरदस्ती की. हालांकि, साड़ी को स्मार्ट आउटफिट ना कहने की अपनी कर्मचारी की बात पर रेस्टोरेंट कोई ढंग की सफाई नहीं दे पाया था. हालांकि उसका दावा था कि वो हमेशा ही साड़ी पहनने वाली महिलाओं को एंट्री देता है.

बहरहाल, मामले की कारवाई करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं. आयोग का यह कहना था कि भारत की अधिकतर महिलाएं परंपरा के तौर पर साड़ी [पहनती आई हैं और साड़ी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा भी है ऐसे में अगर किसी महिला को साड़ी पहनने की वजह से रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी जाती है, तो ये उसके सम्मान के साथ जीने के अधिकार का है.