1200 KM साइकिल चलाकर सोनू सूद से मिलने पहुंचा फैन, फिर अभिनेता में कुछ ऐसे किया स्वागत, देखें वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं परंतु असल जिंदगी में यह लोगों के बीच रियल हीरो बन चुके हैं। आप चाहे अभिनेता कहे या फिर मसीहा यह दोनों ही शब्द सोनू सूद पर ही कहे जा सकते हैं। कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद गरीब लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। जब कोरोना वायरस ने बीते वर्ष देश में दस्तक दी थी तो उसकी वजह से लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया था, जिसके कारण लोगों की नौकरियां छूट गई थीं। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए थे।

सोनू सूद ने सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान अपने घर से दूर फंसे मजदूरों को उनके घर सही सलामत पहुंचाने की व्यवस्था की, जिसके बाद से ही सोनू सूद गरीब और जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं। सोनू सूद को लोग भगवान की तरह पूजने लगे हैं। इसी बीच सोनू सूद की दीवानगी एक फोन में इस कदर देखने को मिली कि वह अभिनेता से मिलने के लिए नंगे पैर मुंबई 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंच गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि सोनू सूद के इस फैन ने अपनी साइकिल के पीछे अभिनेता का एक बड़ा सा फोटो भी लगा रखा था। इसके साथ ही वह ढेर सारे फूल और माला के साथ सोनू सूद से मिलने के लिए आया था ताकि वह सोनू सूद को पहना सके। जब यह शख्स सोनू सूद के घर के बाहर पहुंचा तो अभिनेता सोनू सूद उससे मिलने के लिए खुद घर से बाहर निकल आए। जैसे ही सोनू सूद ने शख्स देखा तो वह भावुक हो गए।

सोनू सूद ने देखा कि वह शख्स साइकिल पर आया है और उसने चप्पल भी नहीं पहनी हुई थी, जिसे देखते ही सोनू सूद ने उसके लिए चप्पल का इंतजाम करवाया। सोनू सूद से मिलने के बाद इस शख्स ने उनके पैरों में फूल अर्पित किए लेकिन यहां सोनू सूद ने उन्हें खुद माला पहना दी और कहा यह सब करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सोनू सूद ने यहां उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया।

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक शख्स सोनू सूद से मिलने के लिए हैदराबाद से करीब 700 किलोमीटर का सफर तय करके मुंबई पहुंचा था और सोनू सूद ने अपने फैन के साथ की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की थी। वैसे देखा जाए तो सोनू सूद एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ दिल से भी बहुत नेक इंसान हैं। यह गरीब और जरूरतमंद लोगों का दु:ख समझते हैं, इसी वजह से तो यह हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में कई जगह पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की बात कही थी। अपने वादे के अनुसार अभिनेता ने यह काम शुरू भी कर दिया है। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगवाया। कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद हर जरूरतमंद व्यक्ति की खूब मदद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अभिनेता की खूब तारीफ होती रहती है। अभिनेता का ऐसा कहना है कि लोगों की मदद करके उन्हें बहुत खुशी मिलती है।