‘मुन्ना भाई’ के फैन्स ने सालों बाद सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, बोले- सर्किट ने मेडिकल कॉलेज नर्स से कैसे रचाई शादी?

सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. पिछले कुछ समय से एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल बीते बुधवार को फैन्स को उस समय हैरानी हो गई, जब एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने 2003 की हिट फिल्म, मुन्ना भाई एमबीबीएस की फोटो शेयर कर दी. गौरतलब है कि फिल्म में संजय दत्त ने एक अच्छे और मिलनसार गैंगस्टर के रूप में मुख्य भूमिका निभाई हुई है, जो अपने पिता को इम्प्रैस करने के लिए एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना चाहता है. मुन्ना का दोस्त, सर्किट होता है, सर्किट का रोल अरशद वारसी द्वारा निभाया गया था, यह एक ऐसा रोल था जो खुद मुन्ना से से भी अधिक लोकप्रिय हो गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes | culture | comedy (@ghantaa)

आपको बता दें कि फिल्म के अंत में, यह पता चल जाता है कि मुन्ना ने ग्रेसी सिंह जो की डॉ सुमन का किरदार निभा रही थी से शादी रचा ली थी और सर्किट ने भी अंत शादी कर ली और उनका एक बेटा (शॉर्ट सर्किट) भी हुआ था, हालाँकि बहुत से लोग उस समय सर्किट की वाइफ की पहचान नहीं कर पाए थे. फिलहाल जो फोटो वायरल हो रही है उससे फैन्स को मालूम चल गया है कि सर्किट की पत्नी उसी मेडिकल कॉलेज की नर्स थी, जिसमें मुन्ना पढ़ाई कर रहा था.

“आप कितने साल के होंगे? जब आपको यह पता चला कि मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट ने मेडिकल कॉलेज की उस नर्स से शादी रचाई थी?” ये सवाल उसी इंस्टा ग्राम पर पोस्ट में पूछा गया है. कई प्रशंसकों ने मान लिया कि उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी. एक प्रशंसक ने लिखा कि आज ही पता चला है. दूसरे ने कहा कि “आज मुझे 18 साल 2 महीने 23 दिन का होने पर पता चल पाया है,” एक व्यक्ति ने लिखा की मुझे इस बात की जानकारी आज ही मिली है. सर्किट के बिहाफ पर एक प्रशंसक ने टिप्पणी की है, “अब भाई ने डॉक्टर के साथ शादी रचाया है तो अपने को कम से कम नर्स तो मांगता है ना (अगर भाई ने डॉक्टर से शादी की, तो मैं कम से कम एक नर्स के लायक तो हूं).

मुन्ना और डॉ सुमन के रूप में संजय दत्त और ग्रेसी सिंह

फिल्म के अंत में, आनंद बनर्जी के रूप में यतिन कार्येकर कुछ बच्चों को मुन्ना और उनकी टीम के बारे में बताते हुए दिखाई देते हैं. वह उन्हें बताते है कि कैसे मुन्ना ने डॉ सुमन से शादी की थी और उसके दो बच्चे हुए थे. हालाँकि वे डॉक्टर नहीं बन पाए, फिर भी वे अपने जीवन में खुश थे. डॉ अस्थाना ने डीन के पद से राडायर हो गए उन्होंने दयालु और सहानुभूति हो कर जरूरतमंदों की देखभाल करते हुए अपना नया काम शुरू कर दिया. मुन्ना के पिता के साथ भी उनकी फिर से अच्छी दोस्ती हो गई, हालाँकि उन्होंने मुन्ना का पहले अपमान किया था. डॉ. रुस्तम कॉलेज के नए डीन बन गए. वहीं बनर्जी खुद भी पेरालिसिस से ठीक हो गए और घर वापस जाने के लिए उत्सुक थे.