“पापा तो पापा होते हैं”: चलती स्कूटी पर सो गया बच्चा तो पिता ने यूं संभाला, Video देख खुश हो जाएगा आपका दिल

माता-पिता पूजनीय हैं, जो हमें भगवान से भी बढ़कर सुख सुविधाएं प्रदान करते हैं। माता-पिता बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को खुशी देने के लिए अपनी हर खुशी का भी त्याग कर देते हैं। बच्चे किसी भी आयु के हो, चाहे बूढ़े हो जाए, पर माता-पिता हमेशा उनकी फिक्र करते रहते हैं। माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी माता-पिता और बच्चों से जुड़े हुए वीडियोज अक्सर देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे बार-बार देखने के बाद भी आपका मन नहीं भरेगा।

इसी बीच कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक शख्स को स्कूटी पर बेटे के साथ बैठे हुए देख सकते हैं। लेकिन इस वीडियो में गौर करने वाली बात यह है कि बच्चा सोया हुआ है और पिता ने उसे अपने एक हाथ से इस तरह सहारा दिया हुआ है कि वह नीचे ना गिरे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चलती स्कूटी पर सो रहे बच्चे को नीचे गिरने से पिता ने बचाया

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने बच्चे को दुपहिया वाहन स्कूटी से गिरने से बचा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति स्कूटी चला रहा है और पीछे उसका बेटा बैठा हुआ है। वीडियो में आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि पीछे बैठे बच्चे को नींद आ गई, तो वह बिना किसी डर के चलती हुई स्कूटी पर सो गया। इतना ही नहीं बल्कि उस बच्चे का सिर एक तरफ गिर रहा था, तो उस लड़के को स्कूटर से गिरने से बचाने के लिए पिता ने अपने बाएं हाथ से उसे सहारा दिया है।

वहीं व्यक्ति अपने दाहिने हाथ से स्कूटी चला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा मालूम हो रहा है कि वीडियो को किसी दूसरे शख्स ने सड़क पर एक अलग गाड़ी से फिल्माया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बड़े आराम से बच्चा स्कूटी में अपने पिता के पीछे सो रहा है। इसकी वजह अपने पिता पर उस बच्चे का भरोसा भी है। वीडियो में आसपास गाड़ियां चलती हुई भी देखी जा सकती हैं। पिता बड़ी सावधानी से बच्चे को संभाले हुए है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK THAPA (@abhi37920)

आपको बता दें कि इस वीडियो को अभिषेक थापा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने 14 नवंबर को पोस्ट किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “इसलिए उन्हें पिता कहा जाता है।” इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 13 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। भले ही यह वीडियो कुछ सेकंड का है, लेकिन इसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शानदार कमेंट से अपने दिल की बात शेयर की है।

एक यूजर ने पिता की तारीफ करते हुए लिखा “वास्तव में जब तक बाप का हाथ माथे हो ना कभी कोई टेंशन होती है, क्योंकि आप जानते हैं बापू पीछे हैं।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “बाप बाप होता है।” तीसरे यूजर ने लिखा “जब तक पापा हैं सब कुछ पॉसिबल है।” वहीं एक यूजर वीडियो देख भावुक हो गया क्योंकि वीडियो ने उन्हें अपने बचपन के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने लिखा “मुझे अभी भी हिंदी भाषण का वह दिन याद है, जब हम वापस जा रहे थे, तो बहुत बारिश हो रही थी और हमारे पास केवल एक रेनकोट था और मेरे पिता ने मुझे दे दिया था।”