‘PUBG’ पर बैन लगने के बाद अब आएगी मोदी जी की ‘FAU-G’, अक्षय कुमार करेंगे लांच में सपोर्ट

भारत सरकार ने चाइनीज़ गेम एप ‘पबजी’ को भारत में बैन कर दिया है. पबजी बैन होने से जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है, वहीं एक बड़ा तबका सरकार के इस कदम से निराश भी नजर आ रहा है. हालाँकि अब निराश हुए यूजर्स को पबजी की जगह उनका देसी मल्टीप्लेयर एक्शन गेम ‘फौजी’(FAU:G) मिलने वाला है. बता दें इस देसी गेम ऐप को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. और इसे पबजी का बेहतर रिपलेसमेंट बताया जा रहा है.

दरअसल खास बात ये है, कि इस मल्टीप्लेयर गेम ‘फौजी’ को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सपोर्ट कर रहे हैं. ‘फौजी’ को जल्द मार्केट में उतारे जाने की घोषणा करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की है. उसी पोस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार ने गेम के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि PUBG गेम के बैन होने के बाद से ही भारतीय काफी निराश थे ऐसे में उसके जैसी एक सिमिलर गेम लांच से हर किसी में ख़ुशी की लहर दौड़ती नज़र आ रही है.

अभिनेता अक्षय ने लिखा है “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर मूवमेंट का समर्थन करते हुए, एक मल्टी प्लेयर एक्शन गेम, फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स फौजी(FAU:G)को पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. जो कि मनोरंजन के साथ ही प्लेयर्स को हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा.”

बता दें इसके साथ ही अक्षय ने यह भी लिखा है कि इस गेम से मिलने वाले प्रोफिट का 20 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को भी दिया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह गेम भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों खतरों से निपटने के लिए वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित गेम है.

दरअसल इस गेम को बेंगलुरू बेस्ट एक गेमिंग पब्लिशर लॉन्च करने वाले हैं. ‘फौजी’ के बारे में बात करते हुए गेमिंग पब्लिशर के फाउंडर और चेयरपर्सन विशाल गोंडल ने कहा “पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के जवाब में और दुनिया को एक विश्व स्तरीय खेल पेश करना बहुत गर्व की बात है, जो न केवल एक आभासी सेटिंग में गेमर्स को बुराई की ताकतों से लड़ने में मदद करेगा, बल्कि हमारे शहीदों का समर्थन करके राष्ट्र-निर्माण में सकारात्मक योगदान भी देगा। ” यह गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टार पर उपलब्ध करवाया जाएगा. ‘फौजी’ के अक्तूबर महीने के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.