Site icon NamanBharat

अब यूपी में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम योगी ने किया ऐलान, कंगना रानौत और अनूप जलोटा ने की तारीफ

बीते दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिससे बॉलीवुड जगत से जुड़े कईं सितारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म सिटी बनवाई जा रही है. इसके लिए फ़िलहाल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र का चयन किया गया है. वहीँ योगी जी के इस फैसले की बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और भजन गायक अनूप जलोटा ने जमकर तारीफ की है और उनका आभार व्यक्त किया है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस कंगना रानौत अपने बयानों के चलते लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वहीँ योगी जी के ऐलान के बाद कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कंगना ने कहा कि, ” लोगों के अनुसार ह्मरिय भारतीय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है लेकिन यह बात एकदम गलत है. क्यूंकि अब तेलुगु फिल्म ने भी खुद को अच्छा व बेहतरीन साबित किया है और टॉप लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. अब तेलुगु की कईं फिल्में अन्य भाषाओँ में रिलीज़ की जा रही हैं. ज्यादातर हिंदी फिल्में रामोजी हैदराबाद में ही शूट की जाती हैं.

अपनी इस ट्वीट के बाद कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैं मुख्यमंत्री योगी जी के फैसले का हार्दिक स्वागत करती हूँ और उनके इस फैसले की सराहना करती हूँ. हमे फिल्म इंडस्ट्री को दोबारा बनाने की आवश्यकता थी. हमे एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री की आवश्यकता है जिसे इंडियन फिल्म उद्द्योग कहा जाए. यहाँ तक कि हॉलीवुड भी इससे लाभ उठा पाए. एक इंडस्ट्री लेकिन कईं साड़ी फिल्म सिटी.”

इसके इलावा भजन सम्राट गायक अनूप जलोटा ने कहा है कि, “यूपी के टैलेंट के ज़रिए ही मुंबई फिल्म इंडस्ट्री चमक रही है क्यूंकि ज्यादातर फ़िल्मी सितारे यूपी से ही हैं. ऐसे में अब जब यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण होता है तो यूपी और भी चमकेगा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, “मौजूदा समय में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश अपनी जिम्मेदारी उठाने को पूरी तरह से तैयार है. हम जल्द ही सबसे उम्दा फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे. यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प मोहैया करवाएगी. बता दें कि योगी आदित्यनाथ आए दिन यूपी के लोगों को कोई न कोई राहत की खबर देते ही रहते हैं. ऐसे में उनका अब फिल्म सिटी अनाउंस करना यूपी के लोगों के लिए किसी शानदार तोहफे से कम नहीं है इससे कईं लोगों के टैलेंट को मंजिल मिलो सकती है.

Exit mobile version