“द कश्मीर फाइल्स” की जबरदस्त सफलता के बीच फैंस को मिला एक और तोहफा, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा खूब हो रही है। लोग इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। जहां एक तरफ फिल्म के निर्देशन, अभिनय के साथ-साथ सच्ची घटनाओं को फिल्म के माध्यम से लोगों तक लाने को लेकर भी काफी खुश है।

वहीं इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई भावुक हो जा रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी कर ली है।

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” की इन दिनों हर तरफ जबरदस्त चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी हुई एक खुशखबरी निकल कर सामने आई है जिसे पढ़ने के बाद गुजरात और मध्य प्रदेश के लोगों को तो जरूर खुशी होगी।

आपको बता दें कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म शुक्रवार 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लोग इस फिल्म के लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावदी पुनीत इस्सर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और हर कोई उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहा है।

इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने 90 के दशक में हुए विवादों को पेश किया है। इस फिल्म को दर्शकों की भरपूर सराहना मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म में जबरदस्त कमाई की है। इसी बीच गुजरात सरकार और हरियाणा सरकार ने “द कश्मीर फाइल्स” को अपने-अपने राज्यों में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है कि “मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।”

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने वाला वर्णन किया है। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने की जरूरत है। इसलिए हमने इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।”

आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। मनोहर लाल खट्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था, जिसके माध्यम से उन्होंने यह जानकारी दी थी कि उनके राज्य में अब “द कश्मीर फाइल्स” टैक्स फ्री देखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था कि “हमने हरियाणा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है और इसे लेकर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।”