कोविड के बाद अब इंसान के लिए एक और ख़तरा, मरीज के शरीर पर मिले अजीब किस्म के फोड़े, संपर्क में आने वालों की जांच शुरू

साल 2020-21 इस दुनिया के लिए बहुत मुश्किल साल साबित हुआ है. दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी से लोग जूझ ही रहे है कि आए दिन नए नए मुटेशन के बारे में खबरें सामने आती रहती है. जहा वो ब्लैक फंगस हो, या कोई और संक्रमण. वहीं यह वायरस और भी शक्तिशाली होता जा रहा है जिसका कोई तोड अब तक नहीं निकाल पाया है. हाल ही में एक और मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है. यह खबर दरअसल अमेरिका की है जहां एक नया खतरा सामने आया है.

बता दे कि टेक्सास में एक मया केस सामने आया है जो डॉक्टर्स की चिंता बढ़ा रहा है. इसमें मरीज के शरीर पर बेहद अजीब बड़े-बड़े फोड़े (मंकीपॉक्स वायरस) पाए गए हैं. वहीं रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया कि यह राज्य में देखा गया वायरस का पहला मामला है. जानकारी दे दे की हाल ही में यह अमेरिकी नागरिक नाइजीरिया के दौरे पर गया था और वहां से पिछले दिनों वह टेक्सास लौटा. लौटने के बाद उसे वायरल हुआ और उसे डलास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, यह केस सभी के लिए दुर्लभ है पर इससे घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर्स का यह मानना है कि अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही सुधार देखा हा सकता है.

गौरतलब है कि सीडीसी के अनुसार, नाइजीरिया के अलावा, 1970 में पश्चिमी अफ्रीकी देशों में भी इस प्रकार के वायरस के केस पाए गए थे और तब इसने खूब कहर बरसाया था. दरअसल अफ्रीकी देशों में इस वायरल बीमारी ने अपने पैर पसारे थे और वहा के लोगो को यह यह संक्रमण बड़े पैमाने में हुआ था. वहीं धेरे धेरे इस संक्रमण के मामले अमेरिका में भी पाए गए थे. मगर तब जल्द एक्शन लेने से और डॉक्टर्स की देख रखे यह मामला सुलझ गया था.

बहरहाल सीडीसी ने कहा कि मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों और यात्रियों का पता लगाया जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है. इसके लिए हवाई अड्डों पर भी जांच के आदेश दे दिए गए है. बुरी खबर यह है कि यह बीमारी श्वसन बूंदों के माध्यम से भी एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. सीडीसी ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी मरीज मास्क लगाए हुए थे इसलिए दूसरे लोगों के संक्रमित होने का खतरा इससे कम हो जाता है हालांकि ढिलाई नहीं बरती जाएगी और इस संक्रमण की जड़ तक जाकर उसे किसी खतरनाक रूप में बदले जाने से रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा.