प्याज का इस्तेमाल खाने के अलावा इन 5 अनोखे कामों के लिए भी कर सकते है,जाने अभी

जब भी हम अपने घर में कोई भी सब्जी बनाते हैं तो उसमे हम प्याज़ का इस्तेमाल तो अक्सर ही करते हैं और इसको सब्जी का सबसे अहम् हिस्सा माना जाता है और हम सलाद के रूप में भी इसे खाते हैं और ये हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है| गर्मियों में हम प्याज़ कच्चा भी खाते हैं जिससे हमको गर्मी नहीं लगती और प्यार कई मामले में हमारे सेहत के लिए वरदान माना जाता है |

आज हम आपको प्याज के ऐसे अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको अपनी लाइफ में आने वाली कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा| इसका इस्तेमाल हम खाने के आलावा हम और भी कई सारी चीजों के लिए कर सकते हैं तो आइये जानते हैं इनके अनोखे फायदे|

1.कटे हुए प्याज से हटाई जा सकती है बदबू

प्याज  एक ऐसी सब्जी होती है जिसमे से बदबू सबसे ज्यादा आती है और इस वजह से बहुत लोग कच्चा प्याज खाना पसंद नहीं करते क्योंकि इससे मुंह में से दुर्गन्ध आने लगती है वही प्याज जिस तरह से बदबू के लिए जाना जाता है उसी तरह से इसमें दुर्गन्ध हटाने की भी शक्ति होती है और प्यार बुरी से बुरी दुर्गन्ध को भी अब्सोर्ब कर लेता है  और इस वजह से आप प्याज का इस्तेमाल बेसमेंट, शू रैक, या पसीने की बदबू,लेदर की गंदी बदबू को पांव में समा गयी हो मोजा पहने पहने उसे निकालने में मदद करता है और इसके लिए आपको बस प्याज का एक टुकड़ा काटकर दुर्गन्ध वाली जगह पर रख लेना है इससे दुर्गन्ध बहुत जल्दी  ही दूर हो जाएगी |

2.एवोकाडो को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करें प्याज-

कभी कभी हम अपने घरों में  एवोकाडो जैसे एग्जॉटिक फ्रूट स्टोर करके रखते है लेकिन कुछ ही दिनों में ये खराब होने लगते हैं और इनका रंग भूरा पड़ने लगता है| तो हमे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये हैं जिससे आपकी ये समस्या ख़त्म हो जाएगी| तो इसके लिए आपको एक प्याज़ काटकर एवोकाडो  के पास रख देना है और इसको एक ग्लास कंटेनर से ढक देना है और ऐसा करने आपका फ्रूट्स खराब नहीं होगा और प्याज़ में सल्फ़र भी होता है जिसकी वजह से ये फ्रूट्स में कोई रिएक्शन नहीं होने देगा|

3.पसीने के दागों के लिए इस्तेमाल करें प्याज-

गर्मियों के मौसम में हम सभी को पसीना बहुत होता है और कभी कभी तो इससे हमारे कपड़ों में दाग भी बन जाते हैं जिससे हमारा अच्छा से अच्छा कपड़ा भी खराब हो जाता है और पिला सा पड़ जाता है| जो की देखने में काफी भद्दा लगता है तो अगर आपके भी किसी कपडे के साथ ऐसा कुछ हुआ है तो आप एक प्याज़ को काटकर इसको उस दाग वाले हिस्से पर रगड़ दीजिये और फिर  कपड़े को धो ले इससे  कपड़ों पर  लगा कोई भी दाग  चुटकियों में गायब हो जायेगा और ये ट्रिक आप किसी भी तरह के कपड़ों के दाग को हटाने के लिए कर सकते है जो की बहुत ही फायदेमंद साबित होगी |

4.जंक के दाग हटाने के लिए इस्तेमाल करें प्याज-

अक्सर हमारे घरों में चाकू या कैची पर जंक लग जाता है तो आपको ज्यादा  परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की आप इसको प्याज़ के इस्तेमाल से बड़ी ही आसानी से छुड़ा सकते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्याज़ में सल्फर होता है और ये इससे रिएक्ट करता है और जंक के दाग काम हो जाते हैं और धीरे धीरे ख़त्म हो जाते हैं|

5.मच्छर-मक्खी भगाने के लिए करें प्याज का इस्तेमाल-

अक्सर हम अपने घरों में मच्खर-मक्खी को भगाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और लेकिन क्या आपको पता है की प्याज़ से भी मछर भगाया जा सकता है? नहीं न तो आज हम आपको बता दे की अगर आप प्याज़ काटकर अपने शारीर में रगड़ लेंगे तो आपके पास कोई भी मच्खर-मक्खी नहीं आयेंगे और आप बड़ी ही आराम की नींद सो सकते हैं| प्याज़ आपके बॉडी के तापमान को भी कण्ट्रोल करता है और आपको सर्दी जुखाम से भी बचाता है|