एक जैसी दो तस्वीर में खोजने हैं 5 अंतर, होशियार लोग ही दे सकते हैं जवाब, 99% हुए फेल

वैसे देखा जाए तो आजकल के जमाने में हर कोई अपने आपको बुद्धिमान समझता है। उसे लगता है कि मैं ही सबसे ज्यादा होशियार हूं लेकिन जब कोई पब्लिक में से उसकी होशियारी का टेस्ट ले लेता है, तो उसका घमंड चूर-चूर हो जाता है। कई बार ज्यादा होशियारी भी महंगी पड़ जाती है। कई बार लोगों के सामने ऐसे सवाल आ जाते हैं, जिनका जवाब तो बहुत आसान होता है परंतु हम कुछ ज्यादा दिमाग लगाकर उसे कठिन बना देते हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर भी इन दिनों पहेलियां सुलझाने का ट्रेंड बड़ा चल रहा है। वैसे आप सभी लोगों को बचपन में अखबारों में छपने वाली तस्वीरों की पहेलियां तो याद ही होंगी और आप लोगों ने उन्हें सुलझाने का प्रयास भी किया होगा, जिनमें कभी पांच तो कभी एक सी दिखने वाली तस्वीर में 10 अंतर खोजना होता था।

सोशल मीडिया पर ऐसी पहेलियां का चलन काफी तेजी में है और लोगों की दिमागी परख का काम करती हैं। फर्क बस इतना है कि अब यह अखबारों या मैगजीन में छपने के बजाय इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई हैं। ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरों की चुनौतियां सुलझाना इतना सरल नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसमें आपको पांच अंतर खोजकर अपनी समझदारी को साबित करना है। इस तस्वीर में 5 अंतरों की तलाश के लिए आपके पास 10 सेकेंड का वक्त होगा। तो फिर सोच क्या रहे हैं, इस पहेली को सुलझाने में जुट जाइए।

10 सेकेंड में खोज निकालिए तस्वीर में छिपे पांच अंतर

जैसा कि आप लोग इस तस्वीर में देख सकते हैं। इस फोटो में गुब्बारे के पास एक बच्चा खड़ा हुआ नजर आ रहा है। यह दोनों ही तस्वीरें एक सी दिख रही हैं लेकिन आपको इस फोटो में पांच अंतर की तलाश करनी है। इसमें आपको सबसे पहले नजर आएगा एक बच्चा जो दोनों हाथों को ऊपर की तरफ किए खड़ा है। हाथ के पास आपको दो गुब्बारे भी नजर आएंगे। इस तस्वीर में एक जानवर जैसा टॉय भी है और बगल में बल्ब भी है।

एक जैसी दिख रही यह दोनों तस्वीरों में पांच अंतर आपको ढूंढना है। वैसे तेज दिमाग वालों के लिए इस तस्वीर में पांच अंतर ढूंढना नामुमकिन नहीं है। अगर आप अपना दिमाग घुमाएंगे तो आप आसानी से इस तस्वीर में अंतर वाली पहेली को सुलझा लेंगे। अगर आप अपनी तरफ से इस तस्वीर में पांच अंतर ढूंढते-ढूंढते हार मान चुके हैं तो चलिए फटाफट हम आपको अंतर खोजने में मदद कर देते हैं।

इन दोनों तस्वीरों में यह है फर्क

अब आप इन दोनों तस्वीर को ध्यान से देखिए। सबसे बड़ा अंतर दोनों तस्वीरों में दिख रहा बल्ब। एक तस्वीर का बल्ब बुझा हुआ है जबकि दूसरा जगमगा रहा है। वहीं दूसरा अंतर है लड़के के बाएं हाथ पर टी-शर्ट पर बनी सफेद धारियां। तस्वीर में देख सकते हैं कि एक टी-शर्ट के बाएं बाजू पर कई सफेद धारियां बनी हैं, जबकि दूसरे हाथ से धारियां गायब है। तीसरा अंतर बच्चे का दाहिने हाथ की हथेली जो एक तस्वीर में सीधी जबकि दूसरी तस्वीर में उल्टी नजर आ रही है।

चौथा अंतर बच्चे की ड्रेस के आगे बनी अर्ध चंद्राकार डिजाइन है, जो पीली डॉट से बनाई गई है। एक तस्वीर में वह सीधी है जबकि दूसरी तस्वीर में वह उल्टी बनी हुई है और आखिरी यानी पांचवें अंतर की बात करें, तो वह जानवर के पास रखी हुई गेंद है, जिसके रंग दोनों तस्वीरों में अलग-अलग देख सकते हैं।