लॉकडाउन में भारत घूमने आए थे विदेशी युवक-युवती, वापिस ना जा पाने के कारण अब मंदिर में रचाई शादी

कहते हैं प्यार कभी भी उम्र, जगह या ख़ूबसूरती देख कर नहीं होता बल्कि यह कभी भी, कहीं भी और किसी के साथ भी हो सकता है. कुछ लोगों को उनका प्यार घर के बगल में ही मिल जाता है तो कुछ की किस्मत उन्हें देश विदेश तक खींच लाती है. वहीँ आज हम आपको जिस प्रेमी जोड़े के बारे में बता रहे हैं, उनकी कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल, स्पेन का एक युवक और अमेरिका की एक युवती हाल ही में भारत घूमने के लिए आए थे. दोनों की मुलाकात दिलवालों के दिल्ली शहर में हो गई. यह मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में भी बदल गई. आख़िरकार दोनों ने शादी का फैसला लिया. लेकिन लॉकडाउन के चलते अपने देश वापिस ना जा पाने के कारण दोनों की शादी सपना बन कर रह गई थी.

पैदल ट्रिप में हुआ प्यार

लेकिन जब किस्मत कुछ ठान लेती है तो, उसे कोई नहीं रोक सकता. दोनों की किस्मत ने उन्हें इस कदर करीब रखने की साजिश रची की. इस प्रेमी जोड़े ने रूद्रप्रयाग से 26 किलोमीटर दूर बांसवाडा में ग्रामीणों की मदद से वहां के एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के सात फेरे ले लिए. आपने अक्सर सात समंदर पार वाली शादियां फिल्मों में देखी होंगी. लेकिन इनकी प्रेम कहानी भी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. भारत में घूमने आए इस युवक और युवती ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका ये ट्रिप उन्हें उनके जीवनसाथी से मिलवा देगा. लेकिन लॉकडाउन के चलते दोनों यहीं फंस गए. जब दोनों की जेब ढीली हो गई तो दोनों ने पैदल यात्रा करके घूमने का निर्णय ले लिया. ऐसे में यह पैदल ट्रिप उनके प्यार की सीढ़ी बन कर सामने आई और दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया.

स्थानीय लोगों ने करवाई शादी

पैदल चलते चलते, दोनों ने कईं बार एकसाथ लिफ्ट ली और रात बिताने के लिए सस्ते होटल का इन्तेजाम भी किया. ऐसे में पिछले सप्ताह दोनों ऋषिकेश को रूद्रप्रयाग से होते हुए बांसवाड़ा पहुंचे. यहीं पर उनकी मुलाकात एक समाजिक कार्यकर्ता अमित सजवान से हुई. दोनों ने अमित को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया और आख़िरकार स्थानीय लोगों की मदद से इनकी शादी संपन्न करवा दी गई. बता दें कि शादी करने वाले इस युवक का नाम सीजल है जबकि युवती का नाम मेरिक बताया जा रहा है. इनकी शादी बीते हफ्ते कुटीर मंदिर में करवाई गई. शादी के दौरान हिन्दू रीति- रिवाजों का पालन किया गया. विवाह संपन्न होते ही दोनों के चेहरों की ख़ुशी देखने लायक थी. जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग में भी इस प्रेमी जोड़े ने अपनी कहानी पुलिस को सुनाई थी लेकिन वहां इनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी करने वाला युवक सीजल स्पेन का एक कारोबारी है जबकि उसकी पत्नी मेरिक ने कुछ समय पहले ही अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. भारत में आने से पहले दोनों एक दुसरे को नहीं जानते थे. लेकिन इनकी लव स्टोरी को लॉकडाउन ने इंडिया में लॉक कर दिया. फिलहाल दोनों शादीशुदा है और एकसाथ काफी खुश हैं. हालाँकि अभी तक वह वापिस अपने देश नहीं जा पाए हैं लेकिन भारत के रीति-रिवाजों और परंपराओं को बखूबी निभा रहे हैं.