Site icon NamanBharat

10वीं फेल इस ऑटो वाले पर आया फ़्रांस की सुंदरी का दिल, अब स्विट्ज़रलैंड में एक-साथ बिता रहे हैं छुट्टियाँ

कहते हैं सच्चा प्यार न तो रंग- रूप देखता है और ना ही हैसियत, यह कभी भी किसी से भी हो जाता है. ऐसे में हम इंसान कईं बार जो अपने नारे में सोच भी नहीं सकते और वह बात हो जाये तो एक हसीन सपना सा लगता है. कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है. जहाँ राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले लड़के कि किस्मत ने उसकी सोच से भी अधिक साथ दे दिया. दरअसल, इस लड़के के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने उम्मीद तक नहीं की थी. आईये जानते हैं आख़िरकार यह पूरा मामला क्या है.

ऑटो से टूरिस्ट गाइड का सफ़र

जानकारी के लिए बता दें की जयपुर के रंजीत ने साल 2008 में ऑटो रिक्शा चलाने का काम शुरू किया था. उनके ऑटो में आए दिन विदेशी टूरिस्ट ट्रेवल करते रहते थे. हालाँकि उनकी भाषा भी रंजीत को समझ नही आती ती जबकि बाकी सभी ऑटो वाले इन भाषाओँ में माहिर थे. अन्य लोगों कि देखा-देखी रंजीत ने भी विदेशी भाषाओं को सीखने का प्रयास किया और जब वह सीख गए तो उन्होंने टूरिस्ट गाइड बनने का फैसला ले लिया. जब भी कोई विदेशी जयपुर में उनके पास आता तो वह उसके गाइड बन जाया करते थे.

ऐसे मिली सक्सेस

रंजीत के लिए टूरिस्ट गाइड बनना काफी लाभदायक साबित हुआ. इसी काम से उनकी लाइफ में सफलता शुरू हुई. बता दें की उनके टूरिस्ट बनने के दौरान उनकी किस्मत ने तब नया मोड़ ले लिया जब फ्रांस की एक कन्या भारत में घूमने के लिए आई. उसने अपना गाइड रंजीत को चुना. यह युवती अपनी सहेलियों के साथ जयपुर घूमने आई थी. ऐसे में रंजीत के साथ घुमते-घ्पूमते कब उनके बीच गहरी दोस्ती हुई, उन्हें पता भी नहीं चला. जब वह वापिस फ्रांस लौटी तो सोशल मीडिया पर दोनों कि चैटिंग ज़ारी रही और आख़िरकार उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

प्यार को ऐसे मिली मंजिल

आख़िरकार समय बीता और रंजीत ने अपनी लवर से मिलने का निर्णय कर लिया. उन्हें इसके लिए वीजा कि जरूरत थी लेकिन हर बार उनका वीजा रिजेक्ट हो जाता था. आख़िरकार तंग आकर फ़्रांसिसी युवती को भारत लौटना पड़ा. यहा दोनों ने फ्रेंच एम्बेसी के बाहर धरना दिया. अधिकारीयों ने धरने को रोकने के लिए रंजीत को 3 महीने का फ़्रांस वीजा दे दिया. ज्सिके बाद साल 2014 में रंजीत ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली.

फ्रेंच भाषा सीखना

फ्रांस में जब रंजीत ने जिनेवा के एक रेस्तरां में काम शुरू किया तो उनके मन में खुद का रेस्टोरेंट खोलने का ख्याल आया. वहीँ इसके लिए अब उन्होंने फ्रांस में लॉन्ग -टर्म वीजा अप्लाई कर दिया है. हालाँकि अधिकारीयों का कहना है की इसके लिए उन्हें फ्रेंच सीखनी पड़ेगी. वहीँ ताज़ा ख़बरों कि माने तो रंजीत इस वीजे के लिए फ्रेंच कोचिंग क्लासेस ज्वाइन कर चुके हैं और पत्नी के साथ काफी खुशनुमा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

 

Exit mobile version