मजेदार जोक्स : माँ से कहानी सुनने के बाद बच्चे ने कहा – माँ मुझे भी तीन रानियाँ चाहिए

यह बात तो हम सभी अच्छे से जानते ही है की हँसना मुस्कुराना हमारी अच्छी सेहत और सीरत के लिए कितना  आवश्यक है और ऐसे में अगर हमारा मन उदास होता है तो फिर हमारा कोई भी काम ठीक ढंग से पूरा नहीं होता है और हम दिन भर बीएस यूँ ही तनाव में गुजार देते है और ऐसे में  बेहद जरूरी है की हम अपने आप को काम के प्रेशर में भी खुद को खुश रखे और अपने परिवार के साथ कुछ हंसी ख़ुशी के पल  जरुर बिताये |  आज हम उनके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद लोगों की दिनभर की थकान कुछ पलों में ही खत्म हो जाएगी। तो चलिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स…

 

1.एक पत्रकार एक दिन एक भारतीय मां से पूछता है :-

आपका बेटा गूगल का सीईओ बन गया है |आपको अब कैसा लग रहा है?

भारतीय मां :- अच्छा लग रहा है परंतु अगर वह थोड़ी और मेहनत करता

तो उसकी सरकारी नौकरी भी लग जाती।

 

2.टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?

बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये

तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है – “दुर्दशा”

और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो

ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”

3.मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा।

उसने कहा, मैं तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।

पत्नी बोली, “मैं भी सच बताना चाहूँगी। तुम बीमारी से नही मर रहे

मैंने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।”

 

4.पत्नी पति से कहती है-
तू करता वो है, जो तू चाहता है;
पर होता वो है, जो मैं चाहती हूँ!
तू वो कर, जो मैं चाहती हूँ;
फिर वो होगा, जो तू चाहता है!

 

5.रावण को अदालत में गीता पर

हाथ रखने को कहा गया..

उसने मना कर दिया.

और बोला, सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी!

अब गीता… नहीं

 

6.पाकिस्तानी टीचर: ABCD सुनाओ
छात्र: ABCDEFGHJKLMOPQRSTUVXYZ
टीचर: W,I,N कहां है?
छात्र: WIN तो भारतीय क्रिकेट टीम के पास है

7.सारे तूफानों के नाम स्त्रीलिंग में है.

जो नारियों का बहुत बड़ा सम्मान है

जैसे- ओखी, कटरीना, लीजा, लैरी, सुनामी ,बुलबुल, तितली वगैरा..

जो घंटों तक तबाही मचाते हैं.

वहीं पुल्लिंग के नाम पर केवल एक मात्र “भूकंप ” है.

जो बेचारा ज्यादा से ज्यादा 10-15 सेकेंड फड़फड़ा कर शांत हो जाता है !!

 

8.एक खूबसूरत लड़की ने एक बूढ़े अमीर से शादी कर ली…..

सहेली ने उससे पूछा- तुमने इनमें ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली….?

लड़की- एक तो इनकी इनकम और….

दूसरे इनके दिन कम….!!

 

9.पप्पू के जले हुए होंठ देखकर उसका दोस्त बोला-

तेरे होंठ कैसे जल गए….?

पप्पू- अरे कुछ नहीं यार…..

बीवी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था वह मायके जा रही थी तो…..

खुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया….!!

10.पत्नी खुशमिजाज और हंसमुख स्वभाव की थी

और पति उदास और गंभीर मिजाज का.!

पत्नी की सहेली ने पूछा- यूं कैसे काम चलता है.?

पत्नी बोली- बड़े आराम से!

शादी-ब्याह या खुशी का अवसर हो तो मैं चली जाती हूं और….

बीमारी या मय्यत में जाना हो तो ये चले जाते हैं.!!