मजेदार जोक्स: शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…सास- कहां जा रही हो बहु? दुल्हन- नहाने माँ जी

जैसा की हम सभी जानते है की आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने कामकाज में इतने ज्यादे व्यस्त हो चुके है की लोग हँसना मुस्कुराना तो जैसे  भूल ही गये है और  वही जोक्स हमारे लिए किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है जब भी हम ये जोक्स पढ़ते है तब हमारा  मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है और हमारा हर काम बहुत ही सही ढंग से होता है |आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स  लेकर आये है  जिन्हें पढने के बाद आप भी हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये  सिलसिला

1.एक नए टीचर ने क्लास में पूछा : भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ..?
स्टूडेंट :  सर, आलिया भट्ट..
टीचर : छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा : ये तोतला है सर..  आर्यभट्ट बोल रहा है

2.सोनू: तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?
मोनू: अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
सोनू: वह कैसे?
मोनू: जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं

3.इंस्‍पेक्‍टर: इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी: मजबूरी थी भैया।
इंस्‍पेक्‍टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: बोतल का ढक्कन खो गया था!

4.लड़का: तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की: लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का: वह कैसे?
लड़की: जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।

5.शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने
भगवान शिव प्रकट हुए।
शिव जी – तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है
तो बताओ।
शराबी – प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना..!!!

6.पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था।
फेकू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
पप्पू- अरे मैं बीमार हूं ना…
इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।

7.एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग… तोतले हो जाते हैं…
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’..!!

8.नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब…
शादी के बाद तो…
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
‘तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू’…!!!

9.दुकानदार – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…?
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
दुकानदार बेहोश..

10.बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है…!!!
पिता बेहोश..

11.अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ…!!!
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है…!!!

12.दोस्त पहली बार घर आया और बोला,
ये तेरा बेटा तो बिल्कुल तेरे जैसा दिखता है…
भाई धीरे बोल, बाजूवाली का है खेलने के लिए आया है…

13.एक स्कूटर के आगे ‘PRESS’ लिखा हुआ था
ट्रैफिक पुलिस- किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला- साहब धोबी हूं, सासाइटी में कपड़े प्रेस करता हूं…
ट्रैफिक पुलिस वाला आजतक कोमा में है…