ग़दर 2 में लाए है अमरीश पूरी से भी तगड़ा विलेन, तारा सिंह को पन्गा लेना पड़ेगा भारी

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी गदर 2 का उनके फेन्स और दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि सनी देओल की जोरदार फिल्म का पहला पार्ट वर्ष 2001 में रिलीज हुआ था। तब से लेकर इस फिल्म को अब तक पूरे 22 साल हो चुके हैं। इस दौरान फिल्म के कई कलाकार भी इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं। आपको बता दें कि पहले पार्ट में अमीषा पटेल के किरदार सकीना के पिता का किरदार बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी ने निभाया था। लेकिन बीमारी की वजह से अमरीश पुरी वर्ष 2005 में ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया अशरफ अली का किरदार हमें नहीं दिखाई देगा।

खबरों की माने तो फिल्म के सेकंड पार्ट में मुख्य विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभाने वाले हैं। सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में मनीष वाधवा अमीषा पटेल के पिता का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस किरदार को पहले पार्ट में अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया था। इनके अलावा एक और किरदार अभिनेता रोहित चौधरी को मिला है। एक इंटरव्यू के दौरान रोहित चौधरी ने बताया था कि इस फिल्म में मुख्य विलेन नहीं है। गौरतलब है कि मनीष वाधवा ने टीवी सीरियल परमावतार श्री कृष्ण में कंस का किरदार अदा किया था। मनीष वाधवा के बारे में बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है। इसके साथ ही वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है। उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में चाणक्य का किरदार भी निभाया है। इसके अलावा मनीष वाधवा वर्ष 2002 में आए सीरियल आम्रपाली में अजातशत्रु का किरदार निभा चुके हैं।

मनीष वाधवा के बारे में बात करे तो उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। इनमें पद्मावत, मणिकर्णिका और पठान आदि शामिल हैं। इसके अलावा वो टीवी सीरियल मितवा फूल कमल के, कोहिनूर, चंद्रगुप्त मौर्य, देवों के देव महादेव, सिया के राम, नागार्जुन, क्राइम पेट्रोल, पेशवा बाजीराव में काम किया है।इसके अलावा मनीष वाधवा ने कई विज्ञापनों और फिल्मों में अपनी आवाज दी है। मनीष ने प्रियंका से शादी की है।

गौरतलब है कि ‘गदर :2 द कथा कंटिन्यू’ वर्ष 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। आपको बता दें कि यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जो कि वर्ष 1947 में हुए विभाजन पर आधारित है। हालांकि यह पूरी तरह से काल्पनिक है। इस फिल्म की कहानी के मुताबिक तारा सिंह दंगों के दौरान पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना को बचाता है। और फिर उसे वह वापस पाकिस्तान छोड़ने के लिए निकलता है। इस दौरान तारा सिंह को सकीना से प्यार हो जाता है।

इस फिल्म ने अपने रिलीज के साथ ही देश भर में गदर काट दिया था। देशभर के लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। फिल्म की कहानी और सनी देओल द्वारा बोले जाने वाले दमदार डायलॉग ने देशभर में एक नई क्रांति ला दी थी। उस समय सनी देओल की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए खूब भीड़ हुआ करती थी।